सफाईकर्मियो को भी किया गया सम्मानित..
ग्वालियर 21 सितम्बर 2024। “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” की थीम पर शुरू हुए “स्वच्छता ही सेवा-2024” पखवाड़ा के तहत ग्वालियर स्मार्ट सिटी के कर्मियो ने शनिवार को सामूहिक रूप से साफ-सफाई की। मोतीमहल स्थित स्मार्ट सिटी कार्यालय़ परिसर एवं इसके पास स्थित पार्क व हनुमान मंदिर परिसर में सीईओ स्मार्ट सिटी श्रीमती नीतू माथुर के नेतृत्व में स्मार्ट सिटी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने झाडू लेकर साफ-सफाई की। इस अवसर पर स्टार्टअप इन्क्युबेशन, आईसीसीसी व आईटीएमएस के कर्मियो ने भी स्वच्छता अभियान मे अपना योगदान दिया और स्वच्छता पखबाडे के तहत चल रहे स्वच्छता अभियान “स्वच्छता ही सेवा” के बारे में सभी को जागरूक किया। इस अवसर पर श्रीमती माथुर ने कार्यालय़ के सफाई कर्मियो को फूलमाला और शाँल देकर उनका सम्मान किया। सीईओ श्रीमती माथुर ने सभी से अपील करते हुए कहा कि सभी को स्वच्छता को अपनी रोज की आदत बनाना चाइए क्योंकि यदि वातावरण में स्वच्छता है तो हमारा तन व मन दोनों स्वस्थ रहते हैं।