लक्ष्मण तलैया व मोनी बाबा आश्रम क्षेत्र में झाड़ू लगाकर की साफ-सफाई
अतिवर्षा से प्रभावित क्षेत्रों में हुए सुधार कार्यों का भी लिया जायजा
ग्वालियर 21 सितम्बर 2024/ ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत शनिवार को लक्ष्मण तलैया पर चलाए गए विशेष सफाई अभियान में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने लक्ष्मण तलैया तथा मोनी बाबा आश्रम में झाड़ू लगाकर साफ-सफाई की। साथ ही तीन सफाई मित्रों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने वरिष्ठ सफाई मित्र को दो हजार रुपए एवं अन्य दो सफाई मित्रों को एक-एक हजार रुपए का पुरस्कार देकर सम्मानित किया। साथ ही सभी सफाई मित्रों का उत्साहवर्धन किया।
इससे पहले ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने लक्ष्मण तलैया क्षेत्र में अति वर्षा के कारण निर्मित हुई जलभराव की स्थिति के बाद कराए गए सुधार कार्यों का जायजा लिया। साथ ही सड़क, सीवर, पानी तथा बिजली से सम्बन्धित समस्याओं का तत्परता से निराकरण करने के निर्देश मौके पर मौजूद अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि खासतौर पर सीवर की सफाई का काम प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने लक्ष्मण तलैया क्षेत्र में अति वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त हुए मकानों का निरीक्षण भी किया और संबंधित अधिकारियों को इस क्षेत्र का सर्वे कराने के निर्देश दिए।
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने लक्ष्मण तलैया क्षेत्र के अलावा सिंधिया नगर, रविदास नगर, विनय नगर सेक्टर-2 तथा उरवाई गेट क्षेत्र में भी जनसमस्याओं को सुना और उनके समाधान के निर्देश दिए।