hacklink al
waterwipes ıslak mendilasetto corsa grafik paketijojobetjojobet girişjojobetjojobet girişjojobetjojobet girişpusulabetpadişahbetpadişahbet girişcasibomjojobetjojobet girişholiganbet girişjojobetjojobet girişpusulabetjojobetjojobet girişbets10

एसजीएफआई डिवीजन और सीबीएसई पश्चिम क्षेत्र तीरंदाजी टूर्नामेंट

भोपाल 23 सितम्बर 2024। एसजीएफआई अंडर-14 तीरंदाजी संभाग स्तरीय टूर्नामेंट में 9 से 10 सितम्बर तक नरसिंहगढ़ और राजगढ़ में आयोजित सेंट जेवियर सीनियर सेकेण्डरी को-एड स्कूल भोपाल के 3 तीरंदाजों को टूर्नामेंट का प्रतिनिधित्व करने के लिये चुना गया। रिकर्व राउंड के लिये धनंजय पणिक्कर, इंडियन राउंड में प्रत्यूष हेडयू और अवनि सिंह को शामिल किया गया है।

इसी प्रकार 14 से 18 सितम्बर तक ग्वालियर में आयोजित सीबीएसई पश्चिम क्षेत्र तीरंदाजी टूर्नामेंट में स्कूल की तीरंदाजी टीम ने अंडर-14 इंडियन राउंड श्रेणी में चौथा स्थान हासिल किया। टीम के सदस्यों में वेदांत दुबे, जेसील जैसन, प्रत्यूष हेडयू, अवनि सिंह और मैथिली सेलोकर ने कोच श्रीमती विद्या सेलोकर के नेतृत्व में यह मुकाम पाया।
व्यक्तिगत उपलब्धियों में बालिका वर्ग में कक्षा-7 की छात्रा अवनि सिंह ने अंडर-14 इंडियन राउंड और बालक वर्ग में कक्षा-8 के छात्र धनंजय पणिक्कर ने अंडर-14 रिकर्व श्रेणी में छटवाँ स्थान हासिल किया।