ग्वालियर 30 सितम्बर 2024। प्रगति और विकास के पुरोधा, भारतीय लोकतंत्र के यशस्वी जननायक और श्रेष्ठ जनसेवा के लिए संकल्पित, समर्पित कार्यकर्ताओं के प्रेरणापुंज और पूर्व केन्द्रीय मंत्री कैलाशवासी श्रीमंत माधवराव सिंधिया जी की 23वीं पुण्यतिथि ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सिविल अस्पताल हजीरा में उपचार रत रोगियों को फल वितरित करते हुए अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समाजसेवी संगठनों के सदस्य उपस्थित रहे।
कैलाशवासी श्रीमंत सिंधिया की पुण्यतिथि पर ऊर्जा मंत्री ने अस्पताल में किए फल वितरित
