ग्वालियर 2 अक्टूबर 2024। गांधी जयंती के अवसर पर आज रक्षक मोर्चा द्वारा वाल्मिक समाज के अधिकारों एवं सही मायनो में पिछड़े और आरक्षण से वंचित वर्ग वाल्मिक समाज ने फूलबाग चौराहे पर धरना दिया और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा । रक्षक मोर्चा के प्रवक्ता प्रहलाद सिंह तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि महामहिम राष्ट्रपति महोदय,महामहिम राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन के नाम एसडीएम महोदय को ज्ञापन देकर मांग की गई कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के द्वारा लागू की गई आरक्षण पर क्रीमी लेयर को मध्यप्रदेश में लागू किया जाए ताकि वाल्मिक ,सेहरिया, वसोर,एवं जैसी अन्य जातियां जिन्हे आजतक आरक्षण का लाभ नहीं मिल पाया है वे भी लाभांवित होकर खुद को मजबूत कर सके। 1990 में आरक्षण की लड़ाई को लड़ते हुए आत्मदाह का प्रयास करने वाले अखिलेश पांडे ने अपने वक्तव्य में कहा कि आरक्षण का लाभ केवल किसी एक विशेष जाति या परिवार के लिए नहीं है । वाल्मिक समाज के अलावा ऐसे कौन से दलित है जो गटर में घुस कर समाज के मैला को साफ करने का काम करते है । इसलिए वाल्मिक समाज को महादलित समाज का दर्जा देकर आरक्षण का लाभ भी सबसे ज्यादा मिलना चाहिए। वाल्मिक समाज से जयराज चौहान ने कहा स्वर्ण समाज ने हमारे वाल्मीकि समाज के लिए धरना एवं ज्ञापन के रूप में बहुत बड़ा सहयोग देकर हमारे समाज पर बहुत बड़ा एहसान किया है इस बात के लिए हमारा समाज स्वर्ण समाज एवं रक्षक मोर्चा का सदैव ऋण रहेगा।
इस मौके पर सुरेंद्र सिंह तोमर राष्ट्रीय अध्यक्ष राजपूत सभा,भारत दुबे, धारा शर्मा ,जितेंद्र खेमरिया,सौरव सिंह ,राहुल राजावत,पंकज वाजपाई,अरविंद वाल्मिक, राकेश वाल्मिक एवं सेकडो वाल्मिक व स्वर्ण कार्यकर्ता शामिल रहे ।