भिण्ड 08 अक्टूबर 2024/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 09 अक्टूबर को प्रवास पर चम्बल संभाग के मुरैना एवं श्योपुर जिले के प्रवास पर रहेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 09 अक्टूबर को प्रातः 10ः55 बजे भोपाल से वायुयान द्वारा प्रस्थान कर पूर्वान्ह 11ः40 बजे ग्वालियर आयेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव पूर्वान्ह 11ः45 बजे एयरपोर्ट ग्वालियर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12ः15 बजे श्योपुर जिले के वीरपुर पहुंचेंगे। वीरपुर में संयुक्त वन प्रबंधन समितियों का सम्मेलन तथा शासकीय भवनों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे।
मुख्यमंत्री दोपहर 02ः40 बजे वीरपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर अपरान्ह 03ः10 बजे मुरैना जिले के ग्राम सुरजनपुर आयेंगे। ग्राम सुरजनपुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का शुभारंभ एवं सीएम राइज स्कूल का भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव सायं 04ः35 बजे ग्राम सुरजनपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर सायं 04ः50 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे।
ग्वालियर में कार्यक्रम के उपरांत शाम 06 बजे वायुयान एयरपोर्ट ग्वालियर से सायं 06ः45 बजे भोपाल पहुंचेंगे।
