हकीम देवी प्रसाद रामप्यारी ट्रस्ट का 57वां युवक- युवती परिचय सम्मेलन हुआ संपन्न

ग्वालियर 13 अक्टूबर 2024।हकीम देवी प्रसाद रामप्यारी ट्रस्ट छात्रावास दौलतगंज द्वारा आयोजित 57 वाँ युवक युवती परिचय सम्मेलन रविवार दिनांक 13 अक्टूबर 2024 को दोपहर 4 बजे से 6 बजे संपन्न हुआ। यह युवक युवती परिचय सम्मेलन प्रत्येक तीसरे माह के द्वितीय रविवार को होता है। परिचय सम्मेलन में 150 युवक और युवतियों ने अपना परिचय दिया कार्यक्रम के संयोजक टी एस सक्सेना जी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष माननीय अभय चौधरी जी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे उन्होंने अपने व्यक्तत्व में कहा कि इस तरह के आयोजनों से समाज और समाज के लोगों आपस में मिलना जुलना एवं अपने पुत्र और पुत्री के रिश्ते करना आसान हो जाता है क्योंकि आजकल एकल परिवार होने के कारण लोगों के सामाजिक संबंधों में कमी आई हुई है।
कायस्थ एकता मंच शिवपुरी से जुगल किशोर श्रीवास्तव जी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। संस्था के सचिव अरुण कुलश्रेष्ठ ने अपने वक्तव्य में कहा कि यह 57 वाँ आयोजन है और अभी तक लगभग 1137 से ज्यादा जोड़े इस आयोजन से बन चुके हैं।
कार्यक्रम का विधि विधान से प्रारंभ भगवान चित्रगुप्त जी की आरती एवं पूजा अर्चना कर सुरेंद्र खरे ने करवाया।
यह जानकारी आकाश श्रीवास्तव ने दी एवं कार्यक्रम का संचालन किया कार्यक्रम में उपस्थित हुई युवतियों ने प्रथमता सरकारी नौकरी और उसके बाद प्राइवेट में अच्छे पैकेज के जाँब को प्राथमिकता दी एवं सभी युवतियों ने एक मत्स्य व्यसन रहित वर मिलने की इच्छा प्रकट की एवं युवकों ने गृह कार्य में दक्ष एवं कुछ अन्य युवकों ने सर्विस में युवती हो ऐसी इच्छा प्रकट की ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित श्रीमती तृप्ति भटनागर, वर्षा श्रीवास्तव, रूपेश श्रीवास्तव, जितेंद्र श्रीवास्तव, विनोद श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव एवं दिलीप श्रीवास्तव की राही।