इंदौर 15 अक्टूबर 2024। ज्ञातव्य है कि देश के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान नेशनल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी (एनआइटी) त्रिची में पढ़ने वाली इंदौर निवासी छात्रा लापता हो गई है।एनआइटी त्रिची (तमिलनाडु) के होस्टल से एमसीए प्रथम वर्ष की छात्रा ओजस्वी गुप्ता एक माह से गायब है। छात्रा के घरवालों ने आरोप लगाया है कि कक्षा के लड़कों की प्रताड़ना से परेशान होकर छात्रा को होस्टल छोड़ना पड़ा। 15 सितंबर सुबह होस्टल से निकली ओजस्वी का एक माह बीत जाने के बावजूद आज दिनांक तक कोई अता-पता नहीं है। होस्टल छोड़ने से पहले छात्रा ने एक पत्र में लिखा था कि पुरुष प्रधान समाज में रहना आसान नहीं है।
ओजस्वी की खोज में परिजनों के साथ – साथ प्रशासन एवं दोनों राज्यों की पुलिस भी जुटी है । माननीय जन – प्रतिनिधियों को भी इस संबंध में अवगत करवाया गया है और आशा है कि वे भी अपने स्तर पर प्रयासरत होंगे । अजय रावतोले जी के विचार को मैं भी आगे बढ़ाते हुए बेटी ओजस्वी से आग्रह करना चाहता हूं कि आप आप सु-योग्य, सक्षम ओर अपने नाम के अनुरूप ” ओजस्वी ” हो ! साथ ही अब आप समस्त सूर्यदेव नगर की बहन ओर बेटी हैं तथा सभी उत्सुकता पूर्वक आपकी राह देख रहे हैं । आपने अपनी मेधा ओर प्रतिभा से अपना स्थान बनाया है । इस प्रकार अपने अधिकारों से पलायन या उनका त्याग करना उचित नहीं है ।
यदि आप तक हमारे संदेश पहुंच रहे हों तो कृपया तत्काल रिस्पाण्ड या संपर्क करें !सभी एजेंसियां आपकी खोज में हैं ओर वे आपके आस – पास भी हो सकते हैं ।
मान्यता प्राप्त संस्थान, कैरियर ओरियेंटेड कोर्स ओर उज्जवल कैरियर से भी ऊपर तथा महत्वपूर्ण अपना जीवन है । आप सभी शंकाओं ,भय या निराशाओं से उबरें एवं निर्भय भाव से बाहर निकलें ओर संपर्क करें ।
