खाद्य सुरक्षा विभाग की मिलावटखोरों पर कार्रवाई निरंतर जारी
भिण्ड 15 अक्टूबर 2024/ कलेक्टर भिण्ड श्री संजीव श्रीवास्तव के निर्देशन में एवं अभिहित अधिकारी/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शिवराम सिंह कुशवाह के आदेश से ग्राम मौ स्थित मिलावटी तेल, मावा तैयार करने वाले खाद्य कारोबार कर्ता पर कार्यवाही पर रिफाइंड एवं वनस्पति जप्त कर प्रतिष्ठान सील किया। मावा निर्माता हरीराम राठौर पुत्र सामले राठौर, द्वारिका पुरी कालोनी मौ पर आज सुबह 10 बजे जब रीना बंसल खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा छापामार कार्रवाई की गई, तब मावा कारोबारकर्ता वनस्पति एवं रिफाइंड पाम आयल से मावा का निर्माण कर रहा था। खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती रीना बंसल ने दूध से निकाली हुयी क्रीम, रिफाइन्ड एवं वनस्पति से तैयार मावा एवं मावा में उपयोग होने वाले रिफाइड पाम आयल एवं वनस्पति के नमूने लिये एवं 3 तीन वनस्पति एवं 1 टीन रिफाइंड तेल को जप्त कर प्रतिष्ठान सील किया।
इसके साथ ही तहसील अटेर स्थित मिठाई निर्माताओं में अंकुश सोनी से पेड़ा एवं बर्फी का नमूना, प्रो. प्रभास जैन, जैन स्वीट्स कार्नर सदर बाजार से चोकलेट बर्फी एवं बेसन लड्डू का नमूना एवं विजय पेड़ा हाउस सदर बाजार से लड्डू एवं मावा वर्फी का नमूना लिया गया।
अंकुश सोनी की दुकान पर खाद्य लायसेंस नहीं पाए जाने पर दुकान को धारा 31(2) के अंर्तगत बंद कराया गया।