ग्वालियर 18 अक्टूबर 2024/ विद्यालय में मदिरापान कर पहुँचना और अमर्यादित व्यवहार करना प्राथमिक शिक्षक हिमांशु मिश्रा को भारी पड़ा है। जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार ने शासकीय प्राथमिक विद्यालय भवनपुरा में पदस्थ शिक्षक हिमांशु मिश्रा को निलंबित कर दिया है।
शासकीय प्राथमिक विद्यालय भवनपुरा में निरीक्षण के लिये गए दल को ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि प्राथमिक शिक्षक स्कूल में नियमित रूप से नहीं आते। साथ ही वे शराब पीकर स्कूल आते हैं और नशे में बच्चों के साथ मारपीट करते हैं। इस शिकायत को गंभीरता से लिया गया और जिला शिक्षा अधिकारी ने उन्हें निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में हिमांशु मिश्रा का मुख्यालय शाउमावि हस्तिनापुर रहेगा और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।