विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे भूमिपूजन..
ग्वालियर 19 अक्टूबर 2024/ विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर 20 अक्टूबर को ग्वालियर व मुरैना जिले के प्रवास पर रहेंगे। श्री तोमर इस दिन विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। साथ ही मुरैना जिले के विभिन्न ग्रामों में सड़क मार्गों का भूमिपूजन करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर 20 अक्टूबर को प्रात: 7 बजे रेसकोर्स रोड़ स्थित स्थानीय निवास से मुरैना जिले के बड़ागाँव के लिये प्रस्थान करेंगे। श्री तोमर बड़ागाँव कार्यालय में प्रात: 8 बजे से 11 बजे तक आम जनता से भेंट करेंगे। इसके बाद श्री तोमर दोपहर 12 बजे ग्राम उमरिया का पुरा पहुँचकर नि:शुल्क शिक्षा अध्ययन कोचिंग का उदघाटन करेंगे। इसी क्रम में दोपहर एक बजे ग्राम ककारी पहुँचकर बंधा से आरोली मार्ग, बिचौली से आधे का पुरा, पाराशर की गढ़ी खिरेटा मार्ग एवं सब सुख का पुरा मार्ग का भूमिपूजन करेंगे।
मुरैना जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर अपरान्ह 3 बजे वापस ग्वालियर में रेसकोर्स रोड़ स्थित स्थानीय निवास पर पहुँचेंगे।