शैक्षणिक भ्रमण के जरिये विधार्थियो ने समझा स्मार्ट सिटी द्वारा संचालित आईटीएमएस-आईसीसीसी कंट्रोल रुम की कार्यविधी को

स्मार्ट सिटी सीईओ ने भी किय़ा विधार्थियो से संवाद..

ग्वालियर, 22 अक्टूबर 2024 । ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा शहर में कई महत्वपूर्ण विकास कार्य किये गये है, और जो शहर विकास के साथ हेरिटेज ट्यूरिज्म को बढाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन कर रहे है। स्मार्ट सिटी द्वारा किये गये विभिन्न विकास कार्यो को जानने के उद्देश्य से मंगलवार को अमेटी विश्वविधालय के विधार्थियो ने स्मार्ट सिटी द्वारा संचालित आईसीसीसी व आईटीएमएस कंट्रोल रुम का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस एजूकेशनल विजिट मे लगभग 30 से अधिक बच्चे शामिल हुये। भ्रमण के तहत छात्र-छात्रायों को आई.सी.सी.सी., आई.टी.एम.एस की कार्यशैली को समझा वही विधार्थियो को स्मार्ट सिटी द्वारा संचालित इन्क्यूबेशन सेंटर के बारे मे भी विस्तार से जानकारी दी गई। वही विधार्थियो ने भी इस क्षेत्र मे अपनी रुचि दिखाई व इन्क्यूबेशन सेंटर के बारे मे अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त की।
एजूकेशनल विजिट के दौरान स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती नीतू माथुर द्वारा विधार्थियो को स्मार्ट सिटी की कार्यशैली और शहर विकास के लिये क्रियांवित परियोजनाओ के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और विधार्थियो के कैरियर को लेकर भी मार्गदर्शन किया गया। श्रीमती माथुर नें विधार्थियो को जानकारी देते हुये बताया कि ऐतिहासिक घरोहरो को सहेजकर साथ रखकर ग्वालियर शहर को स्मार्ट सिटी मिशन के तहत विकसित और सुन्दर बनाने की परिकल्पना की गई है। अपने शहर को आगे बढाने में शासन प्रशासन के साथ साथ शहरवासियो और खासतौर से युवाओ के योगदान का विशेष महत्व है। उन्होंने छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए स्मार्ट सिटी ग्वालियर की कार्यप्रणाली से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। इसके साथ ही, उन्होंने छात्रों को इस क्षेत्र में व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने के लिए इंटर्नशिप का प्रस्ताव भी दिया, जिससे वे स्मार्ट सिटी परियोजनाओं की जमीनी हकीकत को बेहतर ढंग से समझ सकें और भविष्य में संचार रणनीतियों को और अधिक कुशलता से लागू कर सकें। इस अवसर पर छात्रों ने स्मार्ट सिटी के तकनीकी ढांचे, शहरी विकास परियोजनाओं और नागरिक सहभागिता के विभिन्न आयामों पर चर्चा की, और स्मार्ट सिटी ग्वालियर की कार्यशैली से बहुत कुछ सीखा। एजूकेशनल विजिट के अंत मे अमिटी स्कूल आँफ कम्यूनिकेशन के पत्रकारिता विभाग के विधार्थियो द्वारा स्मार्ट सिटी की परियोजना पर आधारित डाक्यूमेंटरी तैयार करने का भी प्रस्ताव रखा गया। इस अवसर पर अमिटी स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन के प्रो. डॉ. पंकज मिश्रा, डॉ. मनीष दुबे, डॉ. तुलिका और डॉ. प्रणव भी उपस्थित थे।