एचपीएल अधिकारियो को एग्रीमेंट अनुसार जरुरी संसाधन उपलब्ध कराने के दिये आवश्यक दिशा निर्देश
ग्वालियर 5 नवम्बर 2024। शहर मे एलईडी लाईट संधारण कार्य की प्रगति रिपोर्ट जानने के उदेश्य से आज मंगलवार को स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती नीतू माथुर ने एलईडी लाइट संधारण कार्य की समीक्षा बैठक की। इस समीक्षा बैठक मे एचपीएल के अधिकारियो सहित स्मार्ट सिटी व पीडीएमसी के अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
समीक्षा बैठक मे स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती नीतू माथुर ने संबंधित कंपनी द्वारा पिछली बैठक मे दिये गये दिशा निर्देशो का पालन न करने पर नाराजगी प्रकट करते हुये कंपनी को चेतावनी देते हुये कहा कि यदि कंपनी एग्रीमेंट के अनुसार जरुरी संसाधन उपलब्ध नही कराती है तो उसके खिलाफ कठोर कार्य़वाही की जायेगी। समीक्षा बैठक मे संबंधित कंपनी अधिकारी श्री सलामत खां ने जानकारी देते हुये बताया कि अभी वर्तमान मे संधारण के कार्य़ मे 40 से 45 टीमे लगी हुई है। व एक नई हाइड्रा गाडी आई है। लेकिन एक गाडी खराब हो गई है, जिसे रिपेयर कराया जा रहा है। जिस पर स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती नीतू माथुर ने नाराजगी प्रकट करते हुये कहाँ कि कंपनी को बार बार एग्रीमेंट अनुसार जरुरी संसाधन उपलब्ध कराने के लिये निर्देशित किया गया है लेकिन कंपनी द्वारा आज दिनांक तक पर्याप्त संसाधन उपलब्ध नही कराये गये है। वही पूर्व मीटिंग मे दिये गये निर्देशो के पालन मे कंपनी द्वारा शून्य सुधार है। श्रीमती माथुर ने बैठक मे जनप्रतिनीधियो की ओर से प्राप्त शिकायतो को प्रतिदिन पूरी करने के साथ ही पार्षद प्रतिनिधियो का ग्रुप बनाकर शिकायतो की स्थिती से अवगत कराने के लिये संबंधित कंपनी अधिकारियो को निर्देशित किया। श्रीमती माथुर ने कंपनी द्वारा बतायी गई कार्य़ प्रगति पर अप्रसन्नता जाहिर करते हुये उसे आगामी 2 दिन मे कार्य़ की प्रगति के साथ उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया।