hacklink al
waterwipes ıslak mendilasetto corsa grafik paketijojobetjojobet girişjojobetjojobet girişjojobetjojobet girişpusulabetcasibomjojobetjojobet girişholiganbet girişjojobetjojobet girişpusulabetjojobetjojobet girişbets10padişahbetpadişahbet girişjojobetjojobet girişholiganbet

आईएसबीटी से बसो के संचालन की प्रारम्भिक रुपरेखा तैयार करने के लिये आयोजित हुई बैठक

प्राप्त सुझावो के आधार पर जल्द तैयार किया जायेगा बसो के संचालन का प्लान

ग्वालियर 5 नवंबर 2024। ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा नवनिर्मित इंटर स्टेट बस टर्मिनल ( ISBT ) का निर्माण अंतिम चरण में है। आईएसबीटी से भविष्य में बसों का संचालन किस प्रकार किया जाये इसकी रुपरेखा बनाने के उद्देश्य को लेकर कलेक्टर महोदया के निर्देशन पर आज मंगलवार को स्मार्ट सिटी कार्यालय में संबंधित अन्य विभागो के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती नीतू माथुर, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी विक्रम सिंह सहित यातायात पुलिस, नगर निगम व स्मार्ट सिटी के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक की शुरुआत मे आईएसबीटी मे वर्तमान मे बसों के प्रवेश व निकास मार्गों सहित बस टर्मिनल की अन्य सुविधाओ और क्षमताओं को प्रजेंटेशन के माध्यम से विस्तार से समझाया गया। स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती नीतू माथुर ने जानकारी देते हुये बताया कि आईएसबीटी का निर्माण लगभग पुर्ण हो चुका है। और शहर मे बसो का संचालन व यातायात व्यवस्थित सुचारु व सुगम बनाने की दृष्टी से यह बस टर्मिनल अपनी काफी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन करेगा। श्रीमती माथुर ने जानकारी देते हुये बताया कि इस अत्याधुनिक बस टर्मिनल के बनने के बाद शहर मे रेल्वे स्टेशन के पास मुख्य बस स्टेण्ड को आईएसबीटी मे शिफ्ट किया जाना संभावित है जिसके लिये जरुरी है कि आईएसबीटी से बसो के संचालन को लेकर पहले से एक प्लान तैयार किया जाये ताकि यहाँ से बसो का संचालन सुचारु रुप से हो सके व यात्रियो को भी असुविधा न हो। बैठक में भिंड मुरैना दतिया, गुना एवं शिवपुरी सहित लंबी दूरी की अन्य प्रदेशो से आने वाली बसो के संचालन को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई। बैठक मे आईएसबीटी परिसर में तीन गेट जिनमे 2 गेट मुख्य मार्ग पर तथा 1 गेट मल्लगढ़ा आरओबी से बसो का संचालन किस प्रकार किया जा सकता है उसको लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक मे प्रारम्भिक तौर पर जो प्लान तैयार किया गया है उसके अनुसार मुरैना की तरफ से आने वाली बसों को मल्लगढ़ा आरओबी गेट से प्रवेश करवाया जाना प्रस्तावित है वही निकास मेन गेट से रखा जाएगा। वही भिंड से आने वाली बसों के लिए दूसरे गेट का उपयोग किया जायेगा। बैठक मे चंद्रवदनी नाका बस स्टेण्ड को लेकर भी चर्चा की गई। जिसमे सभी ने सुझाव दिया कि इस बस स्टेण्ड को झाँसी, गुना शिवपुरी की तरफ से आने वाली बसो के लिये अभी चालू रखा जाये। वही यहाँ ट्रैफिक जाम की स्थिती न बने इसके लिये कुछ अन्य वैकल्पिक मार्गो का प्लान बनाने के लिये निर्देशित किया गया। बैठक में लंबी दूरी व दूसरे राज्यो तक जाने वाली बसो को शहर से होते हुये किस मार्ग से निकाला जा सकता है उसको लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई। व इसके लिये अन्य विभागो के साथ समन्वय करते हुये प्लान तैयार करने के लिये निर्देशित किया गया। बैठक मे शहर मे चौराहो के उपर से फ्लाईओवर बनाने की संभावनाओ को तलाशने के लिये भी एक सर्वे किये जाने को लेकर सुझाव दिया गया ताकि उन्हे भी शामिल कर बसो के संचालन प्लान को बनाया जा सके।

बैठक के अंत मे श्रीमती माथुर ने संबंधित अधिकारियो को निर्देशित किया कि वह आईएसबीटी की जाँईंट विजिट कर फिर जो सुझाव प्राप्त हो, उसके आधार पर बस टर्मिनल से बसो के संचालन के प्रारम्भिक प्लान को तैयार करे। जिसे कलेक्टर महोदया व पुलिस अधीक्षक महोदय को दिखाकर उनकी सहमती से अंतिम रुप दिया जा सके।