भिण्ड 01 दिसम्बर 2024/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार विश्व एड्स दिवस के अवसर पर राजीव कुमार अयाची , प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भिण्ड के कुशल मार्गदर्शन में जिला चिकित्सालय भिण्ड के समन्वय से जनजागरूकता रैली/जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।उक्त जनजागरूकता रैली का आयोजन जिला चिकित्सालय भिण्ड से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायलय भिण्ड तक किया गया।
इसके अतिरिक्त ए.डी.आर. सेंटर भिण्ड के सभागार में श्री हिमांशु कौशल, जिला न्यायाधीश/सचिव जिला प्राधिकरण भिण्ड की अध्यक्षता में नालसा तस्करी और वाणिज्यिक यौन शोषण पीड़ितों के लिए विधिक सेवायें योजना, 2015 के अंतर्गत् विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमे आमजनों को एड्स पीड़ितों की स्वीकार्यता बढ़ाने, एड्स रोग की रोकथाम, विशेष रूप से संक्रमित बच्चों तथा व्यस्कों के अधिकारों के संरक्षण तथा शासन की योजनाओं के संबंध में समझाया गया तथा उपस्थितजनों को यह संदेश प्रसारित किया गया कि एच.आई.व्ही./एड्स छूने, साथ खाने, साथ रहने से नहीं फैलता, अतः हम सभी का यह दायित्व है कि हम एच.आई.व्ही. पाॅजिटिव व्यक्तियों के साथ भेदभाव न करें तथा उन्हें यह सलाह दे कि वे अपना इलाज कराने में कोई भी संकोच न करें जिससे एच.आई.व्ही./एड्स को बढ़ने से रोका जा सकें.
इसी क्रम में श्री सौरभ कुमार दुबे, जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा नालसा तस्करी और वाणिज्यिक यौन शोषण पीड़ितों के लिए विधिक सेवायें योजना, 2015 के संबंध में भी जानकारी दी गई एवं एच.आई.व्ही./एड्स अधिनियम, 2017 के अंतर्गत एड्स से संक्रमित और प्रभावित व्यक्तियो के अधिकारों के बारे में बताया गया तथा नालसा टोल फ्री नंबर 15100 के बारे में भी जानकारी दी गई ।
इसी क्रम में डॉ. डॉक्टर आसंदीप शाक्य, जिला नोडल एच आई व्ही, एड्स जिला अस्पताल भिण्ड द्वारा A.R.T. के बारे में तथा एच.आई.व्ही./एड्स के इलाज तथा उसकी दवाइयो के बारे में जानकारी दी गईं एवं आमजनों को जानकारी दी गईं की एच.आई.व्ही./एड्स की शासकीय अस्पतालो में निशुल्क एवं गुप्त जांच की सुविधा भी उपलब्ध है साथ ही उपस्थित स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लोगों को एच.आई.व्ही./एड्स से बचने के तरीके के बारें में भी जागरूक किया गया। उक्त रैली एवं जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से एच.आई.व्ही./एड्स के बारें में लोगों को जागरूक किया।
इस रैली में श्री हरपाल सिंह सेंगर डायरेक्टर जयदेवी शिक्षा प्रसार समिति, श्रीमती सीमा जैन आई सी टी सी काउंसलर,श्रीमती संगम कुमारी एस टी आई काउंसलर, चिकित्सालय का स्टॉफ एवं पैरालीगल वाॅलेंटियर्स श्री शिवभान राठौर, श्री शैलेन्द्र सिंह परमार, श्री प्रभुदयाल, श्री आकाश द्वारा भाग लिया गया।