राजस्व महाअभियान के तहत किया जा रहा है राजस्व से संबंधित तमाम कार्यों का संपादन
भिण्ड 03 दिसम्बर 2024/ प्रदेशव्यापी राजस्व महाअभियान 3.0, 15 नवंबर से शुरू हुआ है। एक माह तक चलने वाले इस महाअभियान के तहत राजस्व से संबंधित तमाम कार्यों का संपादन किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव द्वारा जिले के समस्त राजस्व अधिकारियों व अमले को निर्देशित किया गया है कि राजस्व संबंधी सभी समस्याओं का समाधान उक्त महा अभियान की अवधि के दौरान शत् प्रतिशत पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि आमजनों की राजस्व संबंधी समस्याएं लंबित न रहें इसका विशेष ध्यान रखते हुए चरणबद्ध तरीकों से अभियान के उद्देश्यों की प्राप्ति करें।
कलेक्टर श्री श्रीवास्तव के निर्देश के पालन में आज जिले के सभी विकासखण्डों में एक साथ संपादित किए गए कार्यों की जानकारी देते हुए एसएलआर श्री मोहम्मद रज्जाक खान ने बताया कि राजस्व महाअभियान 3.0 के तहत् राजस्व विभाग द्वारा अभिलेख दुरुस्ती में मिले टारगेट को 100 प्रतिशत तथा परम्परागत रास्ता चयन टारगेट में 100 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है।