युद्धस्तर पर किया जा रहा है एलईडी स्ट्रीट लाइट संधारण कार्य

प्रत्येक वार्ड पर साफ्ताहिक क्रम बनाकर किया जा रहा है स्ट्रीट लाइट का संधारण कार्य

ग्वालियर 13 दिसम्बर 2024। ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा स्मार्ट एलईडी स्ट्रीट लाइट परियोजना के अंतर्गत एलईडी लाइटें संधारण का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। इस परियोजना में ग्वालियर स्मार्ट सिटी, नगर निगम व विद्युत विभाग के साथ समन्वयन स्थापित कर शहर की गलियों व सड़कों में प्रकाश की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।
नोडल अधिकारी एलईडी स्ट्रीट लाइट ने बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव के निर्देशानुसार लगातार शहर के विभिन्न वार्डो मे संधारण का कार्य किया जा रहा है। संबंधित कंपनी द्वारा 1 नई हाइड्रा बढ़ाकर कुल 3 व 5 पिकअप वैन बढाकर 10 होने से संधारण के कार्य मे तेजी आई है। जिसके चलते स्ट्रीट एलईडी लाईट शिकायतों का निराकरण भी तेजी से हो पा रहा है। प्रतिदिन लगभग 450 लाइटो पर कार्य करके सभी वार्ड, मोहल्लो व मेन रोड पर सुधार कार्य किया जा रहा है। गत दिवस फूलबाग, वार्ड 8 शिवनगर, विजय नगर, नहर वाली माता रोड, दर्पण कॉलोनी, भाऊ नगर, गदाईपुरा क्षेत्र की एलईडी लाइट का संधारण का कार्य कर सुधारा गया।