भिंड में अनुजकांत उदैनियां अध्यक्ष एवं इंद्रजीत शर्मा बने सदस्य..
भोपाल। मध्य प्रदेश के महिला बाल विकास विभाग मंत्रालय द्वारा किशोर न्याय अधिनियम के अंतर्गत बालकों की देखने की एवं संरक्षण के लिए बाल कल्याण समिति का गठन किया गया है जिसके अंतर्गत एक अध्यक्ष के साथ तीन से चार सदस्यों को मनोनीत/ नियुक्त किया गया है।
बाल कल्याण समिति के रूप में भिंड जिला से अध्यक्ष अनुज कांत उदैनिया के साथ सदस्य के रूप में इंद्रजीत शर्मा, कौशलेंद्र कुशवाह, श्रीमती सीमा शर्मा एवं मुदिता शर्मा, नीमच जिला से अध्यक्ष कमलेश व्यास के साथ सदस्य के रूप में श्रीमती विदिशा पाटीदार, प्रवीण कुमार शर्मा, एवं श्रीमती भागवंती कुमरावत, बड़वानी जिला से अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी बर्वे डोंगरे के साथ सदस्य के रूप में मनीष गुप्ता, श्रीमती स्मिता अत्रे, मनीष शर्मा एवं राजेश राठौर, जिला बुरहानपुर से अध्यक्ष श्रीमती विजया सिंह चौहान के साथ सदस्य के रूप में संदीप शर्मा, श्रीमती मेवा भिंडे, मोहन पवार एवं श्रीमती सीमा पाटिल, जिला उज्जैन से अध्यक्ष लोकेंद्र शर्मा के साथ सदस्य के रूप में श्रीमती प्रीति गोयल, श्रीमती शोभा शर्मा, श्रीमती विनीता कासलीवाल एवं श्रीमती श्रद्धा शर्मा तथा रतलाम जिला से अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा के साथ सदस्य के रूप में श्रीमती ममता भंडारी ,श्रीमती सौ. वैदेही कोठारी एवं मनमोहन सिंह चौहान को नियुक्त किया गया है।