भोपाल 6 जनवरी 2025। आज भोपाल एक साथ टीम(बेस्ट) के सक्रिय सदस्यों ने खेल ,युवा कल्याण एवं सहकारिता मंत्री श्री विश्वास सारंग से मिलकर नववर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित की एवं आगामी आयोजनों पर चर्चा की। भोपाल में ग्लोबल इनवेस्टर समिट के आयोजन, भेल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के रीडिवेलपमेंट एवं भोपाल में कन्वेंशन सेंटर की मांग पूरी होने के लिए मंत्री सारंग ने बेस्ट को बधाई दी।
बेस्ट से स्पर्श द्विवेदी, अजय देवनानी , श्रीमती दिव्या अत्री, श्रीमती नीता मनवानी, अनिल वर्मा , सौरभ सिंह , विजय गौड़, राहुल ठाकुर, हेमंत गुप्ता, अनवर खान मौजूद रहे।
टीम बेस्ट के सदस्यों ने खेल मंत्री सारंग से की मुलाकात
