जिलेवार बकाया राशि 40 से 50 लाख रुपए के साथ प्रदेश स्तर पर ये अनुमानित आंकड़ा करोड़ों में..
भोपाल 11 जनवरी 2025। नवीन एवं चालू सत्र की बोर्ड परीक्षाएं फिर से प्रारंभ होने वाली है मगर विगत शैक्षणिक सत्र 2023-24 की मप्र बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं परीक्षा की कांपियों के मूल्यांकन का मेहनताना मूल्यांकनकर्ता शिक्षकों को कई जिलों में आज दिनांक तक नहीं हुआ है।
विगत शैक्षणिक सत्र का मूल्यांकन फरवरी-मार्च में हुआ और मई- जून में रिजल्ट भी आ गया इसके बावजूद मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इन दोनों बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियां जांचने वाले शिक्षकों को उनकी मेहनत का अभी तक भुगतान नहीं किया है। ना तो उनके मूल्यांकन का पैसा दिया गया और ना ही उन्हें वाहन एवं यात्रा भत्ता का भुगतान किया गया। दिनांक 18.11.2024 से पहले ये स्थिति मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों की थी। जिनकी माध्यमिक शिक्षा मंडल पर परीक्षा की कॉपियों के मल्यांकन के मेंहनताना की कुल बकाया राशि 20 करोड़ से भी अधिक थी मगर उक्त दिनांक को युग क्रांति द्वारा प्रकाशित खबर “मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल पर कॉपियां मूल्यांकन के बकाया है करोड़ों रुपए”/एमपी बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं की कॉपियां मूल्यांकन के शिक्षकों के 75 लाख 32 हजार 870 रुपए अकेले इंदौर के बकाया.के माध्यम से की गई पहल पर इनमें से कई जिलों का भुगतान कर दिया गया परंतु अभी भी बुरहानपुर, बैतूल, निवाड़ी, कटनी, टीकमगढ़, छतरपुर एवं रायसेन सहित अन्य कई जिलों के मूल्यांकनकर्ता शिक्षकगण् अपने पिछले मेहनताना से वंचित है। कांपियों के मूल्यांकन के एवज में माशिमं पर जिलेवार अनुमानित ये बकाया राशि 40 से 50 लाख रुपए के साथ प्रदेश स्तर पर ये आंकड़ा करोड़ों में है। मंडल के अधिकृत प्राधिकारियों का कहना है कि वैल्यूएशन अमाउंट के भुगतान की प्रक्रिया तेजी से चल रही है, जिन जिलों की यह राशि बकाया है वो बहुत जल्दी बोर्ड परीक्षा से पूर्व भुगतान कर दी जाएगी।