ग्वालियर। ‘तुम मुझे खून दो और मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ के नारे से अंग्रेजों की हुकूमत की जड़ों को हिला देने वाले आजाद हिंद फौज के संस्थापक, महान क्रांतिकारी सुभाष चंद्र बोस की 128 वी जयंती के अवसर स्वच्छता युक्त, नशा मुक्त ग्वालियर अभियान के निमित्त त्रिमूर्ति तिराहे पर गुरुवार को आमजन ने सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए पुष्पांजलि अर्पित कर स्वच्छता अभियान चला कर संकल्प लिया कि वह समाज की भलाई के लिए अपने संस्थान, परिजनों, परिचितों और पड़ोसियों को ग्वालियर को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित करेंगे। स्वच्छता अभियान के पश्चात सभी ने नशा नहीं करने और न ही करने देने का भी संकल्प लिया। बोस की जयंती पर नगर भर में कार्यक्रम आयोजित किए गए, ग्वालियर की विभिन्न संगठनों एवं संस्थाओं ने ग्वालियर को स्वच्छ और नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया। पूर्व में आईआईटीएम में विज्ञान भारती द्वारा एवं कौटिल्य अकादमी फूलबाग में सैकड़ों छात्रों ने भी शहर को स्वच्छ और नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया।
सुभाष चंद्र बोस की 128 वी जयंती पर स्वच्छता युक्त, नशा मुक्त ग्वालियर बनाने आमजन से लिया संकल्प
