ऊर्जा मंत्री ने केन्द्रीय बजट पर दी प्रतिक्रिया..
ग्वालियर 01 फरवरी 2025। मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट को अर्थव्यवस्था में बड़ा बदलाव लाने वाला बताया। उन्होंने कहा यह बजट भारत को दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनाने में मददगार होगा। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा बजट देश को सशक्त बनाएगा, यह बजट किसान, गरीब और मध्यम वर्ग के लिए है और उनके हितों की रक्षा करेगा। यह बजट औद्योगिक क्रांति लाएगा। जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। इस बजट के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण को बधाई दी।
सुंदरकांड का हुआ आयोजन..
ग्वालियर को स्वच्छ, हरा-भरा और नशा मुक्त बनाने के लिए ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर द्वारा बीते माह आरंभ किए गए सीताराम रामधुन के वाचन का एक माह पूर्ण होने पर इंटक मैदान हजीरा पर संगीतमय सुन्दरकाण्ड का आयोजन किया गया।