ग्वालियर में तेजी से चलाया जा रहा है साइबर जागरूकता अभियान..
ग्वालियर 2 फरवरी 2025। मध्य प्रदेश में बढ़ते साइबर क्राइम को रोकने और इंटरनेट सुरक्षा को मजबूत करने के लिए राज्यभर में एक विशेष जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। यह अभियान आज 1 फरवरी (सेफर इंटरनेट डे) से 11 फरवरी तक चलेगा। जिसके तहत पुलिस विभाग अलग अलग कार्यक्रमों के जरिए लोगों को साइबर फ्रॉड से बचने के लिए अवेयर करेंगे। इस अभियान के तहत सभी जिलों में स्कूल और कॉलेजों के छात्रों को साइबर सुरक्षा से अवगत कराया जाएगा। पुलिस द्वारा खासतौर पर “सेफ क्लिक” और दुसरे उपायों पर ट्रेनिंग सेशन रखे जाएंगे, ताकि युवा ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार न बनें।
ग्वालियर पुलिस इस अभियान में तेजी से जुट गई है जिसके तहत अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत टीम लीडर के नेतृत्व में इस अभियान की तेजी से शुरुआत की गई है। इस क्रम में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना महाराजपुरा के उप निरीक्षक सुशीला जादौन के नेतृत्व में महिला आरक्षक सीमा चौहान ,आरक्षक गौरव द्वारा साइबर जागरूकता अभियान की कार्यवाई की गई। टीम द्वारा थाना क्षेत्र में सायबर अपराध एवं उससे बचाव के संबंध में आमजनों को पेंफलेट्स वितरित किए एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे इंस्टाग्राम व्हाट्सएप आदि पर साइबर अवेयरनेस से संबंधित तथा इंफ़ोरग्राफ़िक्स वीडियोज शेयर किए जाने की जनकारी देते हुए जागरुकता अभियान चलाया गया। इस आयोजन के माध्यम से थाना क्षेत्र के विभिन्न चौराहों पर महिला ,पुरुष ,बच्चे,बुजुर्गों आदि को अवगत कराया गया ।