ग्वालियर 3 फरवरी 2025। आज प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री कौशलेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में शहर के निजी विद्यालय संचालकों ने डीपीसी कार्यालय पहुंचकर डीपीसी श्री रविंद्र सिंह तोमर को शिक्षा मंत्री एवं संचालक राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के नाम अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया। जिसमें मान्यता संबंधी विभिन्न समस्याओं तथा आरटीई के राशि के शीघ्र भुगतान की बात कही गई । ज्ञापन देने वालों में गोविंद सिंह राठौड़, भाव सिंह लोधी, अमित तिवारी, जावेद अली, बब्बन तोमर, मनोज तोमर, छोटू सेंगर, मनोज धूपड, सिद्धार्थ श्रीवास्तव, प्रशांत श्रीवास्तव आदि भारी संख्या में स्कूल संचालक उपस्थित रहे।