ग्वालियर 3 फरवरी 2025। भगवान श्री चित्रगुप्त धाम सर्वदेव मंदिर कायस्थ छात्रावास दौलतगंज ग्वालियर में बसंत पंचमी के पावन पर्व पर सरस्वती पूजन एवं विद्यारंभ संस्कार (पट्टी पूजन) आज धूमधाम से किया गया। पट्टी पूजन एवं विद्यारंभ संस्कार समाज के पंडित आर्य समाज के आचार्य राजेश्वर राव द्वारा विधि विधान से करवाया गया।
वर्तमान में सनातन संस्कृति को व्यापक रूप से समाज, क्षेत्र, प्रदेश एवं पूरे देश में फैलाना जन जन का कर्तव्य है। इसी कर्तव्य का निर्वाहन करते हुए भगवान श्री चित्रगुप्त धाम सर्व देव मंदिर दौलतगंज द्वारा यह संस्कार छोटे-छोटे बच्चों को दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष अभय चौधरी ने की। संस्था के सचिव अरुण कुलश्रेष्ठ ने बताया कि इस तरह के संस्कार वर्तमान में समाज की एक महती आवश्यकता है इसलिए सनातन संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए भी इस तरह के और भी संस्कार हर क्षेत्र, हर मंदिर एवं सामाजिक जनों को करने और करवाने चाहिए। कार्यक्रम का संचालन आकाश श्रीवास्तव ने किया।
तत्पश्चात् महिलाओं द्वारा भगवान के भजन, आरती, स्तुति एवं भगवान श्री चित्रगुप्त चालीसा पाठ किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित अशोक निगम, श्याम सुंदर श्रीवास्तव, रामसेवक श्रीवास्तव, राकेश सक्सेना, सुरेंद्र खरे, अमित सक्सेना, वैभव श्रीवास्तव, सुरेंद्र श्रीवास्तव, महेंद्र कुलश्रेष्ठ, डॉक्टर मयंक श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, रविकांत श्रीवास्तव, मुकेश सक्सेना, दीप्ति भटनागर, मिली सक्सेना, अंगूरी श्रीवास्तव, वर्षा श्रीवास्तव, सुजाता यदुवंशी, डॉली अग्रवाल, अर्चना विजयवर्गीय, प्रीति शर्मा, डॉली जैन, विनीता गोयल, नेहा अस्थान, माधुरी मिश्रा की उपस्थिति में कृतज्ञ आरव, ईर सभ्यता वाणी, कृष्णा, एकता, हृदय ,वीर ,क्षितिज, द्रव्या बच्चों का विद्यारंभ एवं पट्टी पूजन संस्कार करवाया गया।
बसंत पंचमी पर्व पर सरस्वती पूजन एवं विद्यारंभ संस्कार हुआ संपन्न
