कलेक्टर श्रीवास्तव ने पटवारी ग्राम इकमिली को किया निलंबित

कंप्यूटर खसरे में अमल ना किए जाने के कारण की गई कार्रवाई

भिण्ड 10 फरवरी 2025/ कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव ने कंप्यूटर खसरे में अमल ना किए जाने के कारण पटवारी ग्राम इकमिली रामदत्त सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने आदेश जारी कर कहा है कि श्री रामदत्त सिंह पटवारी ग्राम इकमिली तहसील लहार जिला भिण्ड द्वारा न्यायालय नायब तहसीलदार वृत्त असवार तहसील लहार जिला भिंड के प्रकरण क्र 0087/31-27/2024-25 में आदेश पारित दिनांक 22 नवंबर 2024 से बटवारा स्वीकृत होने के उपरांत पटवारी श्री रामदत्त सिंह पटवारी ग्राम इकमिली द्वारा कंप्यूटर खसरे में अमल ना किए जाने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में इनको नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता पाने की पात्रता होगी। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय तहसील रौन रहेगा।यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।