hacklink al
waterwipes ıslak mendilasetto corsa grafik paketijojobetjojobet girişjojobetjojobet girişjojobetjojobet girişpusulabetjojobetjojobet girişjojobetjojobet girişpusulabetjojobetjojobet girişbets10padişahbetpadişahbet girişjojobetjojobet girişholiganbetmatbetmatbet girişjojobetjojobet girişjojobet girişjojobet girişjojobetcasibomholiganbetholiganbet giriş

बोर्ड परीक्षाओं के लिये शासकीय कन्या उमावि शिंदे की छावनी से बटेगी परीक्षा सामग्री

जिला पंचायत सीईओ श्री विवेक कुमार ने लिया वितरण व्यवस्था का जायजा

राजीव प्लाजा से वितरण केन्द्र तक वाहनों का आवागमन रहेगा प्रतिबंधित

पुलिस अभिरक्षा में विशेष वाहनों से थानों तक प्रश्न-पत्र और केन्द्रों तक पहुँचाई जायेगी परीक्षा सामग्री

ग्वालियर 20 फरवरी 2025। जिले में माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षाओं के लिये प्रश्न-पत्र व उत्तर पुस्तिकायें सहित अन्य परीक्षा सामग्री का वितरण जयेन्द्रगंज स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिंदे की छावनी से वितरित की जायेगी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार ने गुरुवार को वितरण केन्द्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार ने निरीक्षण के दौरान कहा कि राजीव प्लाजा से परीक्षा सामग्री वितरण केन्द्र यानि शासकीय कन्या उमावि शिंदे की छावनी तक की एप्रोच रोड दुपहिया, तीन पहिया व चार पहिया वाहनों के लिये आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रखा जायेगा, जिससे परीक्षा सामग्री वितरण में बाधा उत्पन्न न हो। उन्होंने शासकीय सेवकों को भी इस व्यवस्था का पालन करने के निर्देश दिए।
ज्ञात हो मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल के तहत हायर सेकेण्ड्री (12वी) की परीक्षायें 25 फरवरी से शुरू होकर 25 मार्च तक आयोजित होंगीं। इसी तरह हाई स्कूल (10वी) की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होकर 21 मार्च तक चलेंगीं।
जिला पंचायत सीईओ श्री विवेक कुमार ने स्ट्रांग रूम, प्रश्न-पत्र व उत्तर पुस्तिका वितरण स्टॉल पार्किंग व्यवस्था इत्यादि का निरीक्षण किया। साथ ही सुव्यवस्थित ढंग से परीक्षा सामग्री वितरित करने के लिये की गई बैरीकेटिंग देखी। उन्होंने इस अवसर पर निर्देश दिए कि सभी केन्द्राध्यक्ष निर्धारित समय पर परीक्षा सामग्री प्राप्त करने के लिये वितरण केन्द्र पहुँचें। साथ ही वे खुद वाहन लेकर न आएं, क्योंकि उन्हें परीक्षा सामग्री लेकर विशेष बस से परीक्षा केन्द्र तक पहुँचना होगा। साथ ही निर्देश दिए कि परीक्षा सामग्री पहुँचाने के लिये लगाई गई बसें भी समय पर पहुँच जाएं।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजय कटियार ने बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित सभी 34 परीक्षा केन्द्रों के लिये परीक्षा सामग्री का वितरण 21 फरवरी को प्रात: 10 बजे किया जायेगा। शहरी क्षेत्र के 58 परीक्षा केन्द्रों को सामग्री वितरण का काम 22 फरवरी को होगा। प्रश्न-पत्र सहित सभी प्रकार की परीक्षा सामग्री पुलिस अभिरक्षा में विशेष वाहनों अर्थात बसों द्वारा भेजी जायेगी। प्रश्न-पत्र संबंधित पुलिस थाने में कड़ी सुरक्षा के बीच रखे जायेंगे। उत्तर पुस्तिकायें व अन्य परीक्षा सामग्री संबंधित परीक्षा केन्द्र पर पहुँचाई जायेगी।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार द्वारा किए गए वितरण केन्द्र के निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजय कटियार व एसडीएम लश्कर श्री नरेन्द्र बाबू यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

जिले में कुल 92 परीक्षा केन्द्र, कुल 49 हजार 932 परीक्षार्थी देंगे बोर्ड परीक्षाएँ

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित होने जा रहीं बोर्ड परीक्षाओं के लिये जिले में कुल 92 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें से विकासखंड भितरवार में 10, डबरा में 14, घाटीगाँव में 6, मुरार ग्रामीण में 5 व मुरार शहर के कार्य क्षेत्र में अर्थात ग्वालियर शहर में कुल 57 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केन्द्रों पर कुल 49 हजार 932 विद्यार्थी परीक्षायें देंगे। इनमें हाईस्कूल के 27 हजार 609 व हायर सेकेण्ड्री के 22 हजार 323 विद्यार्थी शामिल हैं। कुल विद्यार्थियों में 46 हजार 573 नियमित व 3 हजार 359 विद्यार्थी स्वाध्यायी परीक्षार्थी के रूप में परीक्षायें देंगे।

परीक्षार्थियों को प्रात: 8 बजे तक पहुँचना होगा परीक्षा केन्द्र पर

बोर्ड परीक्षाओं में इस बार परीक्षार्थियों को प्रात: 8 बजे तक परीक्षा केन्द्र पर पहुँचना होगा। परीक्षार्थी का परीक्षा कक्ष में उपस्थिति का समय प्रात: 8.30 बजे रखा गया हे। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार ने कहा कि इस साल की बोर्ड परीक्षाओं के लिये लागू किए गए नए नियमों की जानकारी सभी परीक्षार्थियों को अवश्य दी जाए। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा के दो घंटे होने के पहले परीक्षा केन्द्र से बाहर नहीं जाने दिया जायेगा। यदि दो घंटे के बाद कोई परीक्षार्थी जाना चाहता है तो उसे उत्तर पुस्तिका के साथ प्रश्न-पत्र भी जमा करना होगा। निरीक्षण दलों द्वारा परीक्षा केन्द्र छोड़ चुके छात्रों के प्रश्न-पत्रों एवं उत्तर पुस्तिका का अवलोकन किया जायेगा।