वीरांगना झलकारीबाई कन्या महाविद्यालय का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह 20 फरवरी को

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर के मुख्य आतिथ्य में होगा आयोजन

ग्वालियर 19 फरवरी 2025। वीरांगना झलकारी बाई शासकीय कन्या महाविद्यालय का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह 20 फरवरी को दोपहर एक बजे आयोजित होगा। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर इस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। समारोह की अध्यक्षता कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान करेंगीं।

ऊर्जा मंत्री गुरुवार को करेंगे विकास कार्यों का भूमिपूजन
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर गुरुवार को उप नगर ग्वालियर के विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। ऊर्जा मंत्री सर्व प्रथम गुरुवार दोपहर 2.30 बजे लक्ष्मण तलैया जीर्णोद्धार कार्य का भूमिपूजन करेंगे। तदोपरांत खल्लासीपुरा पम्प हाउस से नौगजा रोड एवं आस पास की विभिन्न गलियों में सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे। यह कार्यक्रम खटीक मोहल्ला स्थित पम्प हाउस के निकट आयोजित होगा।