आप सब के प्रयासों व सहयोग से आगे भी हम आयोजन करते रहेंगे- अभय चौधरी
ग्वालियर 22/02/2025। कायस्थ छात्रावास, दौलतगंज में भगवान श्री चित्रगुप्त धाम सर्वोदय मंदिर पर शनिवार को मंदिर के एक वर्ष पूर्ण होने पर वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। विद्वान ब्राह्मणों द्वारा भगवान चित्रगुप्त का अभिषेक, सुंदरकांड का आयोजन किया गया। सभी भगवान का विशेष शृंगार किया गया। इस अवसर पर फूल बंगला सजाया गया और छप्पन भोग लगाए गए। इसके बाद भागवताचार्य, ज्योतिषाचार्य एवं संतों का सम्मान किया गया। इसके बाद शाम को भंडारा हुआ।
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष एवं हकीम देवीप्रसाद रामप्यारी ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री अभय चौधरी ने कहा कि आज भगवान श्री चित्रगुप्त धाम सर्वाेदय मंदिर को एक वर्ष पूर्ण हो गया है। उन्होंने कहा कि आज यह हमारे लिए, समाज के लिए गर्व की बात है कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति के प्रयास से इस मंदिर का निर्माण हुआ। इस मंदिर में साल भर विभिन्न आयोजन होते रहे हैं, इन आयोजनों को बड़ी धूमधाम से मनाया गया और आगे भी ये आयोजन निरंतर आप सब के प्रयासों से आप सबके सहयोग से हम मनाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि यह मंदिर अपने-आप में एक गर्व महसूस कराता है जिस तरह से पूरे परिवार के साथ इस मंदिर का निर्माण हुआ है यह हम सब के लिए गौरव की बात है।
संस्थान के सचिव श्री अरुण कुलश्रेष्ठ, पंडित राजेश्वर राव, श्री विजय श्रीवास्तव ,श्री अचल चौधरी, श्री अजय महेंद्रू, श्री श्याम श्रीवास्तव, श्री महेंद्र श्रीवास्तव, श्री देवशरण श्रीवास्तव, श्री नवीन चौधरी, श्री वैभव श्रीवास्तव, श्री आकाश श्रीवास्तव, श्री अमित सक्सेना, श्री राम सेवक श्रीवास्तव, श्री शशिकांत भटनागर, श्री श्याम सुंदर श्रीवास्तव, श्री हर्ष श्रीवास्तव, श्रीमती वर्षा श्रीवास्तव, कुं. रूपम चौधरी, श्रीमती सारिका श्रीवास्तव, श्रीमती माधवी श्रीवास्तव, श्री सुरेंद्र खरे, श्री बी. डी. कुलश्रेष्ठ, श्री नारायण स्वरुप कुलश्रेष्ठ सहित सैकड़ो भक्तगण उपस्थित रहे।