गणेश भांबर बने उज्जैन संभाग के उपायुक्त, पांडे हुए अतिरिक्त प्रभार से मुक्त

बृजराज एस तोमर, भोपाल। राज्य शासन द्वारा दिनांक 7- 10- 2023 को बुरहानपुर जिला के सहा.आयुक्त, जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति विकास के पद पर पदस्थ गणेश भांवर को उच्च पद प्रभार के उपयुक्त मानते हुए संभागीय उपायुक्त का प्रभार सौंपने का आदेश जारी किया गया, जिसमें पदस्थापना के लिए पृथक से आदेश जारी करने का उल्लेख है। भांवर को उच्च पद प्रभार का लॉलीपॉप तो पकड़ा दिया गया है मगर विभागीय सियासत के चलते 13 महीने बाद भी पदस्थापना का आदेश नहीं किया गया।यह खबर युग क्रांति द्वारा कुछ दिन पूर्व प्रकाशित की गई थी।

साथ ही इस संबंध में संपादक बृजराज सिंह तोमर द्वारा जनजातीय कार्य विभाग के प्रमुख सचिव गुलशन बामरा एवं आयुक्त श्रीमंन शुक्ला से चर्चा की कि आपके आदर्श क्रिया कलापों के साथ जनजातीय कार्य विभाग की दुरुस्तीकरण की संकल्पना में यह कैसे संभव है कि गणेश भांबर जैसा एक व्यक्ति 13 महीने से उपायुक्त की अपनी पदस्थापना के लिए दर-बदर की ठोकर खाता घूम रहा है और अन्य लोगों को अतिरिक्त प्रभार सोंपे जा रहे हैं यह कतई न्यायोचित नहीं है। इस पर दोनों वरिष्ठतम अधिकारियों ने भांवर को उनके उपयुक्त उच्चपद का अभिलंब प्रभार देने के लिए आश्वस्त किया और खबर एवं विमर्श को मध्य नजर आज आखिरकार श्री भांबर को उज्जैन का संभागीय उपायुक्त, जनजातीय एवं अनुसूचित जाति कार्य विकास का उच्च पद प्रभार सौंप दिया गया साथ ही इंदौर संभाग के उपायुक्त बृजेश चंद्र पांडे को उज्जैन के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया है।

 तेरह महीने बाद भी नहीं मिला गणेश भांबर को उपायुक्त का कार्यभार