महाकुंभ से त्रिवेणी का पवित्र जल घर-घर में पहुंचाएंगे ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर

ग्वालियर 24 फरवरी 2025 । मोक्षदायिनी मां गंगा हमारी आस्था, हमारे विश्वास और सनातन के आधार का केंद्र है। यही वजह है कि 144 सालों के बाद अद्भुत संयोग में प्रयागराज में महाकुंभ हो रहा है।

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं का तांता थम नहीं रहा है, ग्वालियर उप नगर से भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु कुंभ स्नान कर पुण्य अर्जित कर चुके हैं और बहुत से श्रद्धालु ऐसे है, जो किसी कारणवश इस महाकुंभ में श्रद्धा की डुबकी लगाने से वंचित हैं। मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ख़ासतौर पर बुजुर्ग और दिव्यांगों के लिए अनूठी पहल की है। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने संगम के पवित्र जल को लोगों के घरों तक पहुंचाने की बीड़ा उठाया है। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने गंगा के पवित्र जल को टैंकर के जरिए ग्वालियर मंगवा रहे हैं। गंगा की पवित्र जल का यह टैंकर से लाया गया त्रिवेणी का पवित्र जल घर-घर पहुंचाया जाएगा। त्रिवेणी का पवित्र जल आज प्रयागराज से विधिवत पूजा अर्चना के बाद ग्वालियर के लिए रवाना किया गया है।
मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि वह खुद और उनकी पार्टी के कार्यकर्ता इस पवित्र गंगाजल को ढाई सौ मिलीलीटर मात्रा में लोगों को उनके घरों तक पहुंचाएंगे ।