100 से अधिक स्कूल संचालकों ने की मान्यता सरेंडर और प्रशासन को आंदोलन की दी चेतावनी..
कलेक्टर ने आहूत की स्कूल संचालकों के साथ आपातकालीन बैठक..
बृजराज एस तोमर,भोपाल-भिंड 8 मार्च 25। सत्र 2025-26 कक्षा 8 के अशासकीय स्कूलों की नवीन एवं नवीनीकरण मान्यता का दौर भले ही अंतिम चरण में हो मगर 200 करोड़ से अधिक की इस काला बाजारी में वसूली के नाम पर पूरे प्रदेश में होड़ मची है। जिससे चलते भिंड, मुरैना, श्योपुर, ग्वालियर सहित तमाम जिलों में कुशवाह, पाल, परिहार, दुबे, तिवारी, मित्तल गोयल आदि से तंग आकर कहीं निजी स्कूल संचालक शिक्षा विभाग के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करा रहे हैं, कहीं आत्महत्या करने की धमकी दे रहे हैं तो कहीं सड़कों पर आंदोलन करने पर आमादा है।
इस क्रम में भिंड का सनसनीखेज मामला सामने आया है। विश्वस्त सूत्रों अनुसार कक्षा आठवीं तक की नवीन मान्यता अथवा मान्यता नवीनीकरण के लिए निजी स्कूल संचालकों से प्रभारी डीपीसी आरडी मित्तल के माध्यम से 30 से 40 हजार रुपए की जबरिया मांग की जा रही है जिससे त्रस्त आकर जिला के अधिकांश स्कूल संचालकों ने न सिर्फ भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव से शिकायत की है बल्कि साफ तौर पर चेतावनी दी है कि हम सड़क पर उतरेंगे, हड़ताल पर बैठेंगे मगर मान्यता के नाम पर 30 से 40 हजार रुपए नहीं देंगे। भिंड जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के बागान खिलाने वाले 100 से अधिक छोटे-बड़े स्कूल संचालकों ने कालाबाजारी के इस बोझ को न उठा पाने की स्थिति में अपनी मान्यता सरेंडर करने के आवेदन डीईओ/ डीपीसी को दे दिए हैं मगर 2 करोड़ के लालच में मित्तल साहब ने अभी तक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया है। बता दें कि इस वर्ष 500 से 600 स्कूलों के नवीनीकरण एवं नवीन मान्यता के लिए आवेदन हुए हैं।
कल से ये मामला बेहद तूल पकड़ने वाला है इसलिए कलेक्टर श्रीवास्तव ने डीपीसी मित्तल को आड़े हाथों लेते हुए सभी निजी स्कूल संचालकों एवं उसके प्रधान अध्यापकों के साथ आनन-फानन में बैठक रखने के सख्त निर्देश दिए हैं। कल रविवार दोपहर 2:00 बजे जिला पंचायत सभागार भिंड में होने वाली मीटिंग के संदर्भ मे जानकारी देते हुए जिला परियोजना समन्वयक (डीपीसी) मित्तल ने कहा कि निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अनुसार समस्त अशासकीय शालाओं द्वारा मान्यता प्राप्त होने के उपरांत ही स्कूल का संचालन किया जा सकता है। जिसके क्रम में सत्र 2025-26 हेतु कक्षा 8 तक के अशासकीय स्कूलों की नवीन मान्यता/नवीनीकरण हेतु आर.टी.ई. एमपी पोर्टल पर आवेदन करने वाले अशासकीय विद्यालय संचालक/प्रधानाध्यापक की बैठक कलेक्टर की अध्यक्षता में दिनांक 09 मार्च 2025, समय दोपहर 2:00 बजे स्थान जिला पंचायत सभागार भिण्ड में आयोजित की गयी है। उक्त बैठक में सत्र 2025-26 हेतु नवीन मान्यता/नवीनीकरण मान्यता आवेदन कर्ता समस्त संचालक/ प्रधानाध्यापक निर्धारित समय व स्थान पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर के बेहद करीबी बताए जाने वाले जिला समन्वयक मित्तल मौके पर चौका लगाने में कोई चूक नहीं करना चाह रहे हैं इसलिए अपने अतिरिक्त प्रभार एवं कलेक्टर के साथ नजदीकी के अवसर को सोने पर सुहागा करने में जुटे हैं मगर शायद इन्हें इस स्थिति का भान नहीं था कि मामला इतना तूल पकड़ेगा और अपनी कमजोरी का ठीकरा कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव कल की बैठक में किस-किस के सिर पर फोड़ेंगे यह तो देखने वाली बात है!