hacklink al
casibompadişahbetjojobet girişjojobetjojobetjojobet girişholiganbetholiganbet girişjojobetjojobet girişjojobet girişjojobet girişjojobetjojobet girişjojobetjojobet girişjojobetjojobet girişjojobetjojobet girişmatbetmatbet girişholiganbetholiganbet girişmeritkingmeritking girişmeritkingmeritking girişjojobetjojobet girişbetcio girişbetciojojobetjojobet girişmeritkingmeritking girişmeritkingmeritkingmeritking girişalobetalobet girişalobetalobet girişalobetalobet girişholiganbet girişholiganbet girişholiganbet girişmaksibet girişmaksibet

विकसित भारत निर्माण के लिये स्वस्थ भारत जरूरी – केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री चौहान

पाँच सौ करोड़ की लागत से बनने जा रहे 500 पलंग के आरोग्यधाम सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल का भव्य भूमिपूजन समारोह आयोजित

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भेजा शुभकामना संदेश

केन्द्रीय मंत्री श्री चौहान व श्री सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर व मुख्य वक्ता श्री मुक्तिबोध ने किया भूमिपूजन

नर सेवा ही नारायण सेवा के ध्येय के साथ तराणेकर स्मृति सेवा न्यास द्वारा किया जा रहा है सुपर स्पेशिलिटी चिकित्सालय का निर्माण

ग्वालियर 30 मार्च 2025/ विकसित भारत के निर्माण के लिये स्वस्थ भारत जरूरी है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में इस दिशा में सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। लेकिन इसके लिये केवल सरकार ही नहीं समाज को भी आगे आना होगा। आरोग्यधाम प्रकल्प वसुधैव कुटुम्बकम की भावना के साथ यह काम बखूबी ढंग से कर रहा है। यह बात केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आरोग्यधाम सुपर स्पेशिलिटी चिकित्सालय के भूमिपूजन समारोह को संबोधित करते हुए कही। समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा भेजे गए शुभकामना संदेश का वाचन भी किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मध्य क्षेत्र सह कार्यवाह श्री हेमंत मुक्तिबोध, केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, दंगल टीवी प्रा.लि. के प्रबंध निदेशक श्री मनीष सिंघल, तराणेकर स्मृति सेवा न्यास के अध्यक्ष श्री राधेश्याम गुप्ता व आरोग्यधाम संचालन समिति के अध्यक्ष श्री मनोज सिंघल मंचासीन थे।


ग्वालियर में गोले का मंदिर के समीप एमआईटीएस कॉलेज के सामने नर सेवा, नारायण सेवा के ध्येय को लेकर तराणेकर स्मृति सेवा न्याय द्वारा लगभग 500 करोड़ रूपए की लागत से लगभग 2 लाख वर्गफीट क्षेत्र में 500 पलंग के आरोग्यधाम सुपर स्पेशिलिटी चिकित्सालय का निर्माण होने जा रहा है।
केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री चौहान ने कहा खुशी की बात है कि अद्भुत दिवस वर्ष प्रतिपदा के पावन अवसर पर “मरीज ही हमारे लिये भगवान हैं”, की भावना के साथ तराणेकर स्मृति सेवा न्यास के तत्वावधान में समाज के सहयोग से आरोग्यधाम सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल का भूमिपूजन हुआ है। निश्चित ही यह प्रकल्प स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में नई ऊँचाईयां प्राप्त करेगा। साथ ही इससे प्रेरणा लेकर अन्य प्रकल्प भी खड़े होंगे। उन्होंने सभी को गुड़ी पड़वा, नवरात्रि व वर्ष प्रतिपदा की बधाई एवं शुभकामनायें दीं। साथ ही इस अवसर पर सभी का आह्वान किया कि आप सब इस पवित्र प्रकल्प से जुड़ें और अपनी सामर्थ्य के अनुसार योगदान देकर अत्याधुनिक चिकित्सा सेवाओं से सुसज्जित आरोग्यधाम सुपर स्पेशिलिटी चिकित्सालय के निर्माण में सहयोगी बनें। केन्द्रीय मंत्री श्री चौहान ने आरोग्यधाम अस्पताल के निर्माण में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के श्री अनिल जी ओक एवं तराणेकर जी के योगदान को विशेष रूप से रेखांकित किया। केन्द्रीय मंत्री श्री चौहान ने अपने उदबोधन की शुरूआत राम नाम मंत्र के जाप के साथ की। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों से भी राम नाम मंत्र का जाप कराया।


केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि जो राष्ट्र स्वस्थ व शिक्षित मनुष्य तैयार करने में सक्षम होता है, उस राष्ट्र को आगे बढ़ने से विश्व की कोई शक्ति नहीं रोक सकती। आरोग्यधाम प्रकल्प उसी भाव के साथ मानव कल्याण व मानव सेवा में जुटा है। आरोग्यधाम चिकित्सालय केवल ग्वालियर – चंबल संभाग ही नहीं, उत्तरप्रदेश व राजस्थान के समीपवर्ती जिलों के लोगो को कम कीमत पर उच्च गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य सेवायें मुहैया करा रहा है। उन्होंने कहा कि आरोग्यधाम सुपर स्पेशिलिटी चिकित्सालय के निर्माण में उनकी ओर से हर संभव मदद मिलेगी। श्री सिंधिया ने इस अवसर पर यह भी कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत अमृतकाल से शताब्दीकाल की यात्रा पर है। इस यात्रा में हम सबको मिलजुलकर आत्मनिर्भर व विश्व गुरू भारत की आधारशिला रखनी है। श्री सिंधिया ने कहा कि यहाँ पर पहले भी एक अत्याधुनिक चिकित्सालय बनाने के प्रयास किए हुए थे, लेकिन कारणवश यह प्रयास पूरे नहीं हो पाए थे। खुशी की बात है आरोग्यधाम प्रकल्प इसे फलीभूत करने जा रहा है।
विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर ने कहा कि चिकित्सा का क्षेत्र अत्यंत व्यापक है। केन्द्र व राज्य सरकार अच्छी स्वास्थ्य सेवाओं के लिये लगातार काम कर रहीं हैं। लेकिन हर व्यक्ति तक अच्छी चिकित्सा सुविधायें पहुँचे, इसके लिये समाजसेवी व स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग की भी जरूरत होती है। इस परिकल्पना को आरोग्यधाम प्रकल्प मूर्तरूप दे रहा है। आरोग्यधाम आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लोगों को उचित मूल्य पर अच्छी से अच्छी सुविधायें मुहैया करा रहा है। उन्होंने कहा खुशी की बात है कि वर्ष प्रतिपदा के पुनीत अवसर पर ग्वालियर की आवश्यकताओं के अनुरूप एक बड़े एवं अत्याधुनिक सुपर स्पेशिलिटी चिकित्सालय की आधारशिला तराणेकर स्मृति न्यास के तत्वावधान में रखी गई है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आरोग्यधाम सुपर स्पेशिलिटी चिकित्सालय के निर्माण से ग्वालियरवासियों को उच्च चिकित्सा के लिये दिल्ली, मुम्बई व अन्य बड़े शहरों में जाने की जरूरत नहीं रहेगी।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के मध्य क्षेत्र सह कार्यवाह श्री हेमंत मुक्तिबोध ने कहा समाज देवता यानि आमजन की सेवा के लिये आरोग्यधाम प्रकल्प ने ग्वालियर में अत्याधुनिक सुपर स्पेशिलिटी चिकित्सालय बनाने का संकल्प लिया है। इस चिकित्सालय के माध्यम से मरीजों को संवेदनायुक्त स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध होंगीं। उन्होंने कहा कि वर्ष प्रतिपदा का दिन प्रयास, संकल्प व संकल्प की सिद्धि का दिन भी है। इस पवित्र दिन पर शुरू हुआ यह सेवाभाव का काम निश्चित ही सभी के सहयोग से सफलता के सोपान तय करेगा। साथ ही कहा कि स्वार्थ से रहित सेवा यहाँ पर प्राप्त होगी। खुशी की बात है कि यह प्रकल्प खड़ा करने वाले, कराने वाले एवं इसमें सहयोग करने वाले लोगों में अहंकार मुक्त भाव समाहित है। इसीलिए आरोग्यधाम न्यास अपने उद्देश्य की पूर्ति में सफल हो रहा है। श्री मुक्तिबोध ने विश्वास व्यक्त किया कि इस प्रकल्प को पूरा करने में समाज का भरपूर सहयोग मिलेगा।


दंगल टीवी न्यूज प्रा.लि. के एमडी एवं आरोग्यधाम न्यास को अब तक लगभग 5 करोड़ रूपए की धनराशि दान में दे चुके श्री मनीष सिंघल ने भी विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि चिकित्सा के साथ स्वास्थ्य जागरूकता के क्षेत्र में भी आरोग्यधाम सुपर स्पेशिलिटी चिकित्सालय मील का पत्थर साबित होगा।
आरोग्यधाम न्यास के कोषाध्यक्ष श्री अजय सिंह सेंगर ने आरोग्यधाम चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र द्वारा अब तक उपलब्ध कराई गईं स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रकाश डाला। साथ ही आरोग्यधाम सुपर स्पेशिलिटी चिकित्सालय में उपलब्ध होने वाली अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी दी।
आरंभ में केन्द्रीय मंत्री द्वय श्री चौहान व श्री सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर एवं मुख्य वक्ता श्री मुक्तिबोध सहित अन्य अतिथिगणों ने गेंती फावड़ा से विधि विधान पूर्वक आरोग्यधाम सुपर स्पेशिलिटी चिकित्सालय का भूमिपूजन किया। अतिथियों ने शिलान्यास पट्टिका का अनावरण व दीप प्रज्ज्वलन भी किया। कार्यक्रम का संचालन आरोग्यधाम संचालन समिति के सदस्य श्री मधुसूदन भदौरिया ने किया। अंत में तराणेकर न्यास के सचिव श्री सुरेश गुप्ता ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत वंदे मातरम के सामूहिक गायन के साथ हुआ।
कार्यक्रम के एक दिन पहले से भूमिपूजन स्थल पर “श्रीराम जय राम जय जय राम” मंत्र का अखण्ड जाप भी किया गया। बताया गया कि लगभग एक करोड़ राम नाम मंत्र का जाप इस अवसर पर किया गया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भेजा संदेश : “उचित मूल्य – उच्च गुणवत्ता सिद्धांत” पर अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधायें उपलब्ध करा रहा है आरोग्यधाम

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तराणेकर स्मृति सेवा न्यास द्वारा बनाए जा रहे आरोग्यधाम सुपर स्पेशिलिटी चिकित्सालय के लिये अपना शुभकामना संदेश भेजा। भूमिपूजन समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. यादव के संदेश का वाचन श्री मधुसूदन भदौरिया ने किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अपने संदेश में कहा कि चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में तराणेकर स्मृति सेवा न्यास अग्रणी प्रकल्प के रूप में कार्य कर रहा है। आरोग्यधाम चिकित्सालय ग्वालियर द्वारा विगत 14 वर्ष से समाज के सभी वर्गों को “उचित मूल्य – उच्च गुणवत्ता सिद्धांत” पर अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधायें उपलब्ध कराई जा रही हैं, इससे चिकित्सालय ने समाज में विश्वास स्थापित किया है, यह एक सराहनीय पहल है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि आरोग्यधाम सुपर स्पेशिलिटी चिकित्सालय चिकित्सा सुविधा के क्षेत्र में अपने सिद्धांतों के आधार पर सेवा देते हुए ग्वालियर ही नहीं, सम्पूर्ण प्रदेश व देश में अपनी विलक्षण पहचान का विस्तार करेगा। उन्होंने अपने संदेश में यह भी कहा है कि देश में शिक्षा व चिकित्सा का क्षेत्र व्यापक है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चिकित्सा क्षेत्र में आयुष्मान योजना के अंतर्गत वरिष्ठ जन सहित सभी नागरिकों को अनेक सुविधायें उपलब्ध कराई जा रही हैं।

कार्यक्रम में इनकी भी रही मौजूदगी

आरोग्यधाम सुपर स्पेशिलिटी चिकित्सालय के भूमिपूजन समारोह में सामाजिक न्याय एवं उद्यानिकी मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह, सांसद ग्वालियर श्री भारत सिंह कुशवाह, सांसद भिण्ड श्रीमती संध्या राय व सांसद मुरैना श्री शिवमंगल सिंह तोमर, पूर्व मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया, श्री अनूप मिश्रा, श्रीमती इमरती देवी व श्री लाल सिंह आर्य, पूर्व सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर, श्री रामलखन सिंह कुशवाह व श्री अशोक अर्गल, विधायक श्री मोहन सिंह राठौर व पूर्व विधायक श्री मुन्नालाल गोयल, संत कृपाल सिंह एवं श्री यशवंत इन्द्रापुरकर सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। साथ ही कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल में यह सुविधाएं उपलब्ध होंगीं

कार्यक्रम में जानकारी दी गई कि उच्च गुणवत्ता, उचित मूल्य के सिद्धांत पर संचालित आरोग्यधाम सुपर स्पेशलिटी अस्पताल संचालित होगा। इसमें कई अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधायें उपलब्ध रहेंगी। जिसमें सेंटर फॉर लिवर एंड बिलिअरी रोग, सेंटर फॉर रीनल डिसीज एंड ट्रांसप्लांट, सेंटर फॉर ओंकोलॉजी एंड सर्जरी, सेंटर फॉर कार्डियक केयर-एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, कार्डियक सर्जरी (छोटे चीरे द्वारा), बायपास सर्जरी, मिनमली इंवेसिव, वॉल्व रिपेयर एवं रिप्लेसमेंट सर्जरी, टीवी हार्ट फेल्युर, बच्चों की हार्ट सर्जरी, न्यूरोलॉजी, एंडोस्कोपी, ब्रेन स्पाइन सर्जरी, न्यूरो नेविगेशन, ब्रेन सर्जरी, एंडो वैस्कूलर, टेस्ट ट्यूब बेबी, न्यूरो सर्जरी, रोबोटिक सर्जरी, बर्न यूनिट एवं ट्रांसप्लांट यूनिट (किडनी,लीवर) शामिल हैं।