सीएम राइज विद्यालय डीडी नगर मुरार में प्रवेश उत्सव का हुआ आयोजन

ग्वालियर 1 अप्रैल 2025। स्कूल शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन भोपाल के निर्देशानुसार स्कूल चले हम अभियान के अंतर्गत प्रवेश उत्सव कार्यक्रम 2025 का आयोजन आज दिनांक 1 अप्रैल 2025 को सी. एम.राइज शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डीडी नगर मुरार ग्वालियर में किया गया कार्यक्रम की मुख्य गतिविधियां इस तरह रही —

विद्यालय में विभिन्न कक्षाओं में नव प्रवेशित छात्र छात्राओं उनके पालकों शाला के पूर्व विद्यार्थियों एवं गण मान्य नागरिकों को आमंत्रित किया गया एवं उनका स्वागत किया गया। बसाहट के शाला से बाहर रहे चिन्हित बच्चों का शाला में नामांकन किया गया।
कक्षा 1 से 12वीं तक के छात्र छात्राओं की बालसभा का आयोजन कर उनके विचारों को कविता कहानी भाषण के माध्यम से आमंत्रित किया गया। प्रवेश उत्सव के अवसर पर विद्यालय में विशेष भोज का आयोजन किया गया। उपस्थित छात्र छात्राओं को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री ए शर्मा पूर्व प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भितरवार एवं विशिष्ट अतिथि श्री अखिल श्रीवास्तव प्राध्यापक शिक्षा महाविद्यालय ग्वालियर विद्यालय के उप प्राचार्य श्री अहिबरन सिंह कुशवाह प्रधान अध्यापक श्री देशराज सिंह द्वारा निशुल्क पाठ पुस्तक एवं गणेश का वितरण किया गया।

गत सत्र की वार्षिक परीक्षा में उत्कर्ष प्रदर्शन एवं अन्य जिला स्तरीय संभाग स्तरीय राज्य स्थित प्रतियोगिता में उपलब्धि प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित कर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार द्वारा अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए ।