ग्वालियर। आज श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर दंदरौआ धाम, दीनदयाल नगर, ग्वालियर में भव्य प्रसादी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर अनेक गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में वार्ड 18 की पार्षद आदरणीय श्रीमती रेखा त्रिपाठी दीदी जी, जिला सह संयोजक (आई.टी.) श्री अमित श्रीवास्तव जी, जिला फेसबुक प्रभारी श्री विवेक शर्मा , मंडल संयोजक (आई.टी.) श्री विनीत श्रीवास्तव, जिला ग्रामीण महामंत्री (नमो नमो मोर्चा) श्री योगेश दंडोतिया, मंडल अध्यक्ष (नमो नमो मोर्चा) श्री हेमराज शर्मा, मंडल महामंत्री (नमो नमो मोर्चा) श्री कृष्णा थानेश्वर और श्रीमती ज्योति अहिरवार उपस्थित रहे।