स्वच्छ, हरे-भरे, प्रदूषण मुक्त और नशा मुक्त ग्वालियर के लिए आयोजित हुआ संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ

ग्वालियर 12 अप्रैल 2025 । स्वच्छ, हरा-भरा, प्रदूषण मुक्त और नशा मुक्त ग्वालियर बनाने की दिशा में ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत जन कल्याण समिति द्वारा शनिवार को समर्थ स्कूल सी- ब्लॉक आनन्द नगर बहोडापुर ग्वालियर में संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ आयोजित किया गया।
उल्लेखनीय है कि ग्वालियर को स्वच्छ, हरा-भरा, प्रदूषण मुक्त और नशा मुक्त बनाने हेतु ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के संकल्प की पूर्ति
की दिशा में ग्वालियरवासियो के साथ मिलकर अभियान चलाया है। इसी अभियान के तहत बीती जनवरी माह से प्रतिदिन शाम 7 बजे श्री सीताराम धुन का वाचन शुरु किया गया है। इस सीताराम धुन को शनिवार 12 अप्रैल को तीन माह पूर्ण हो चुके हैं। इसी उपलक्ष्य में श्री सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन समर्थ स्कूल सी- ब्लॉक आनन्द नगर ग्वालियर में किया गया। इस अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने सुन्दरकाण्ड पाठ का मधुर श्रवण किया। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के अलावा भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य,भाजपा के सभी मंडल अध्यक्ष, पदाधिकारी तथा देवतुल्य कार्यकर्ताओं सहित अन्य, सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सुन्दरकाण्ड पाठ में शामिल समस्त श्रद्धालुओं को प्रसादी के साथ एक-एक सुन्दरकाण्ड पुस्तिका, गंगा जल, कैलेण्डर और डस्टबिन प्रदान करते हुए शपथ दिलाई कि आज से प्रतिदिन अपनी दैनिक दिनचर्या में कुछ समय निकालकर ग्वालियर को स्वच्छ, हरा-भरा, प्रदूषण मुक्त और नशा मुक्त बनाने के अभियान के लिए खुद को समर्पित करेंगे साथ ही अपने नजदीक रहने वाले लोगों को भी इस अभियान से जुड़ने और साफ-सफाई रखने के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने उपस्थित लोगों से कहा कि वे एक अच्छे समाज का निर्माण करें तथा संकल्प लें कि अपने शहर को स्वच्छ, हरा-भरा, प्रदूषण मुक्त और नशा मुक्त बनाएंगे।
इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने उपस्थित लोगों का आवाह्न किया कि वे एक अच्छे समाज का निर्माण करें। उन्होंने कहा कि आपका यह सेवक गांव से आया था और आज ईश्वर और आप सभी की कृपा से मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री है। उन्होंने कहा कि ईश्वर के घर देर है अंधेर नहीं है। उन्होंने कहा कि जहां स्वच्छता होती है वहां मां लक्ष्मी का वास होता है। इसलिए हम अपने ग्वालियर को भी स्वच्छ बनाएं ताकि इन्दौर की तरह ग्वालियर पर भी मां लक्ष्मी की कृपा बरसे। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि हम

सौभाग्यशाली हैं कि हमें ऐसे विकसित होते शहर में जन्म लेने का सौभाग्य मिला। इसलिए आज संकल्प लें कि अपने शहर को स्वच्छ, हरा-भरा, प्रदूषण मुक्त और नशा मुक्त बनाएंगे।