ग्वालियर 27.04.2025। आज ग्वालियर दक्षिण विधानसभा के गुड़ी गुड़ा का नाका, स्थित बाबा मैरिज गार्डन में आयोजित श्री गहोई वैश्य समाज पंचायत द्वारा शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सामाजिक न्याय ,उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह सहभागी बने। इस दौरान समाज के नव निर्वाचित समस्त पदाधिकारी को श्री कुशवाह ने शपथ ग्रहण कराते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी साथ ही शील्ड भेंट करके समस्त पदाधिकारियों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर उ.प्र. सरकार में राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त आचार्य श्री श्याम बिहारी गुप्ता , गहोई वैश्य समाज के अध्यक्ष श्री दिलीप तपा , श्री विकास सोनी , महामंत्री श्री जितेन्द्र सुहाने, कोषाध्यक्ष श्री अखिलेश कस्तवार, वरिष्ठ संघ अध्यक्ष श्री श्री ओमप्रकाश सेठ दाऊ, राष्ट्रीय अध्यक्ष नवयुवक मण्डल श्री रमन सेठ, श्री प्रेमनाराण खंताल, चंबल क्षेत्रीय गहोई वैश्य सभा अध्यक्ष श्री प्रेमनाराण खंताल, भाजपा उपाध्यक्ष ग्वालियर श्री सुधीर पहारिया, पार्षद श्रीमती संध्या सोनू कुशवाह सहित समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।