जब समाज अपने सच्चे नायकों को पहचानता है, तो नई पीढ़ी को दिशा मिलती है : अभय चौधरी
ग्वालियर। आज हम जिन लोगों को सम्मानित कर रहे हैं, वे हमारी मिट्टी की खुशबू हैं। ये वे चेहरे हैं जिन्होंने अपने कर्म और समर्पण से समाज में उदाहरण प्रस्तुत किए हैं। कोई शिक्षक के रूप में ज्ञान बांट रहा है, तो कोई समाज सेवा के माध्यम से ज़रूरतमंदों की जिंदगी संवार रहा है। कोई कला के जरिए संस्कृति को संजो रहा है, तो कोई खेल के मैदान में जिले का नाम रोशन कर रहा है। उक्त बात जीडीए के पूर्व अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के चार बार अध्यक्ष रहे अभय चौधरी ने भगवान चित्रगुप्त जी के प्राकट्य महोत्सव के अंतर्गत मंगलवार को चित्रगुप्त धाम कायस्थ छात्रावास में आयोजित कायस्थ रत्न अलंकरण एवं मेधावी बच्चों की सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से बोलते हुए कही।
उन्होंने कहा कि यह सम्मान केवल एक व्यक्ति का नहीं, पूरे समाज की सामूहिक चेतना और मेहनत का परिणाम है। यह गौरव हम सबका है। जब समाज अपने सच्चे नायकों को पहचानता है, तो नई पीढ़ी को भी दिशा मिलती है। मैं आप सभी से अपील करता हूं कि आप अपने कार्यों से प्रेरणा का स्रोत बने रहें। हम सभी को मिलकर एक सशक्त, जागरूक और संवेदनशील समाज का निर्माण करना है।
श्री चौधरी ने समाज को एकजुट रहने की अपील करते हुए कहा कि समाज मे अच्छा कार्य करने वालों का सम्मान करना चाहिए। साथ ही मेधावी बच्चों का भी सम्मान होना चाहिए इससे उनमे ओर अच्छा करने का जज्बा पैदा होता है।
इससे पहले भगवान चित्रगुप्त धाम मंदिर में फूलबंगला सजाया गया। उसके बाद चित्रगुप्त भगवान को छप्पन भोग लगाया गया। शाम को आयोजीत अलंकरण समारोह में समाज की 10 प्रतिभाओं को कायस्थ रत्न अलंकरण ओर 12 मेधावी बच्चों एवं मंदिर में हुई प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर भोजन प्रसादी के रूप में विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का संचालन अरुण कुलश्रेष्ठ ने किया एवं आरती पूजन राजेश्वर राव ने करवाया यह जानकारी आकाश श्रीवास्तव ने दी इस कार्यक्रम के संयोजक देवशरण श्रीवास्तव रहै
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, विद्यार्थी, शिक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता और गणमान्य जन उपस्थित रहे। सभी ने आयोजकों की सराहना करते हुए इसे जिले के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताया। कार्यक्रम में उपस्थित टी एस सक्सेना सुरेंद्र खरे अमित सक्सेना महेंद्र श्रीवास्तव वैभव श्रीवास्तव अमन श्रीवास्तव शशिकांत भटनागर संजीव कुलश्रेष्ठ दीपक श्रीवास्तव प्रियांकुर श्रीवास्तव विजय सक्सेना अनूप श्रीवास्तव सुरेंद्र श्रीवास्तव एडवोकेट अचल चौधरी डॉक्टर मयंक श्रीवास्तव महेंद्र कुलश्रेष्ठ दीप श्रीवास्तव सक्षम गुरुहा चंचल श्रीवास्तव मिली सक्सेना तृप्ति भटनागर अनुराधा सक्सेना सारिका श्रीवास्तव माधवी श्रीवास्तव आभा श्रीवास्तव अंगूरी श्रीवास्तव
इन्हें मिला कायस्थ रत्न..
कुमारी कनक श्रीवास्तव, अनूप श्रीवास्तव, नवीन कुलश्रेष्ठ, डॉक्टर पंकज श्रीवास्तव, श्रीमती सुनीता अस्थान. आलोक सक्सेना. इंजीनियर सुभाष सक्सेना, नवीन चौधरी. नारायण स्वरूप कुलश्रेष्ठ, डॉक्टर अंकित खरे एवं श्रीमती मीरा श्रीवास्तव
मेधावी सम्मान..
कुमारी कृतिका श्रीवास्तव, कृष्ण श्रीवास्तव, लक्ष्य कुलश्रेष्ठ, अनुराग सक्सैना. वेंकटेश श्रीवास्तव, देववर्धन श्रीवास्तव, कुंमारी दीक्षा श्रीवास्तव, प्रांजल भटनागर, कुं स्वरांशी अस्थान. देव श्रीवास्तव, कुं विदुषि सक्सेना एवं कुंमारी गौरांसी श्रीवास्तव