प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने किया सम्मान..
ग्वालियर, 24 मई 2025/ ग्वालियर जिले के राघवेन्द्र सिंह तोमर ने जनसेवा और जनभागीदारी का एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने अपनी पुश्तैनी भूमि शासकीय पेयजल टंकी के निर्माण के लिए निःस्वार्थ भाव से समर्पित की और साथ ही अपने निजी नलकूप से उस टंकी को भरकर गांववासियों को पेयजल उपलब्ध कराने का सराहनीय कार्य भी किया।
उनकी इस जनहितैषी पहल की जानकारी जब प्रदेश के जल संसाधन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट को उनके ग्वालियर प्रवास के दौरान मिली, तो उन्होंने श्री राघवेन्द्र सिंह तोमर को सर्किट हाउस आमंत्रित कर पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया और उनके कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की। मंत्री सिलावट ने कहा कि यदि समाज के सभी लोग इसी प्रकार सहयोग और सकारात्मक सोच रखें, तो किसी भी समस्या का समाधान संभव है।
बड़ा रायपुर ग्राम, विकासखंड घाटीगांव निवासी श्री राघवेन्द्र सिंह की इस पहल की सराहना समारोह में अनेक गणमान्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया, संभागायुक्त मनोज खत्री, डीआईजी अमित सांघी, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय, अपर कलेक्टर श्री कुमार सत्यम एवं गजराराजा मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. आर.के.एस. धाकड़ शामिल हुए।
इस अवसर पर संभागायुक्त मनोज खत्री और कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने भी राघवेन्द्र सिंह को उनके समाजसेवी योगदान के लिए बधाई दी और कहा कि उनका यह कार्य निश्चित ही दूसरों के लिए प्रेरणास्पद है।