ग्वालियर 29 मई 2025।भारत सरकार से क्षत्रिय यौद्धाओं के इतिहास को दुरूस्त करने मुगल आक्रान्ताओं के नाम से बनी सड़के, पार्क आदि के नाम बदलने की मांग की गई है। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा जिला ग्वालियर के प्रमुख जिला महामंत्री संजय सिंह भदौरिया ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि आज युग पुरुष राष्ट्र नायक स्वधीनता के प्रहरी महाराणा प्रताप की 585वीं जयंती समाज के गणमान्य नागरिकों क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों द्वारा ठा० बृजपाल सिंह तोमर की अध्यक्षता, इंजी० राजेन्द्र सिंह भदौरिया राष्ट्रीय महामंत्री के मुख्य आतिथ्य में माननीय सतीश सिंह सिकरवार विधायक, ठा० के.पी. सिंह भदौरिया, कार्यकारी अध्यक्ष के विशिष्ठ आतिथ्य में सम्पन्न हुई । पुष्प वर्षा के साथ मिष्ठान वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि इंजी. राजेन्द्र सिंह भदौरिया राष्ट्रीय महामंत्री ने अपने उदवोधन में राष्ट्र नायक स्वधीनता के पुजारी राष्ट्र भक्त वीर सिरोमणि महाराणा प्रताप के बारे में हल्दी घाटी, दिवैर युद्ध के बारे में विस्तार से प्रकाश डालते हुये बताया कि पूरी दुनिया में एक ही राजवंश है जिसने मुगल आक्रान्ताओं से एक हजार वर्ष तक संघर्ष किया है। बप्पा रावल से राणा सांगा, महाराणा प्रताप के बाद उनके उत्तराधिकारियों द्वारा भारत वर्ष, सनातन धर्म की रक्षा हेतु राष्ट्र के लिये अपना सर्वस्व न्यौछावर करके बलिदान किया है। युग पुरुष महाराणा प्रताप के इतिहास को बामपंथी इस्लामिक विचारधारा के लेखकों द्वारा अनदेखी करके मुस्लिम तुष्टिकरण करके क्षत्रिय यौद्धाओं के साथ अभी तक घौर अन्याय किया गया है। देश के मुगलों से अनवरत हजारो साल संघर्ष चला है, मेवाड कभी भी गुलाम नहीं हुआ, महाराणा प्रताप ने आजीवन संघर्ष कर अकबर को देश के मुस्लिमकरण करने से हिन्दू समाज को बचाया । यदि देश में पूरी तरह मुस्लिम साम्राज्य हो जाता तो एक भी हिन्दू नहीं बचता। 1583 के दिवैर युद्ध ने मुगलों को मात्र दिल्ली, आगरा तक सीमित कर दिया था, दक्षिण के राजा जयसिम्हा वर्मन प्रतिहार राजा भट्ट, बाप्पा रावल द्वारा 728वी ईस्वी में ही क्षत्रिय राजाओं का समूह बनाकर मुगलों को अफगान, ईरान से खदेडने का इतिहास मौजूद है ।
कार्यक्रम में अतर सिंह तोमर, रघुराज सिंह तोमर, विष्णु प्रताप सिंह भदौरिया जिलाध्यक्ष, मोहर सिंह जादौन, नरेन्द्र..भदौरिया, राघवेन्द्र सिंह राजावत, जितेन्द्र सिंह भदौरिया, डॉ० जितेन्द्र सिंह राजावत, भारत सिंह भदौरिया, अविलाख सिंह भदौरिया, एडवोकेट हीरेन्द्र सिंह जादौन, अजय सिंह राठौर, योगेश सिंह तोमर, श्रीमती गीता भदौरिया, श्रीमती संध्या राठौर, रमेश सिंह भदौरिया, वी.पी. सिंह तोमर, करन सिंह भदौरिया, रामवरन सिंह सिकरवार, नरेन्द्र सिंह कुशवाह, गजेन्द्र सिंह कुशवाह, विजेन्द्र सिंह तोमर, लाखन सिंह भदौरिया एवं जिलाध्यक्ष विष्णु प्रताप सिंह भदौरिया द्वारा माल्यार्पण कर सभी को मिष्ठान वितरण किया गया एवं सभी ने संगोष्ठी में भाग लेकर युग पुरुष महाराणा प्रताप को याद किया ।