ग्वालियर 30 मई 2025। ग्वालियर के पूर्व नगर निगम कमिश्नर व आईएएस विनोद शर्मा से 25 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। जहां दंपति ने प्लायवुड के धंधे में मोटी कमाई का लालच देकर पार्टनर बनाने का झांसा दिया था। कारोबार को बढ़ाने का हवाला देकर दंपती उनसे पैसा ऐंठते रहे। इतना ही नही पूर्व IAS के नाम से दूसरों से लाखों रुपए लेकर घर और दफ्तर खाली कर गायब हो गए। जिसकी शिकायत पर क्राइम ब्रांच पुलिस ने ठगी करने वाले दंपति के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
दरअसल ग्वालियर के सिटी सेंटर कुसुमकुंज आई ब्लॉक ओहदपुर निवासी 66 साल के विनोद शर्मा को मोनिका बरुआ और उसके पति कुलरंजन बरुआ निवासी टाउन विलवारी पार्थ असम ने ठगा है। ठग दंपती पॉम रेजीडेंसी में फ्लैट नंबर ई-302 में रहते थे। पड़ोसी होने के नाते अक्सर कुलरंजन से मुलाकात होती रहती थी। सचिन तेंदुलकर मार्ग पर विनोद शर्मा के बेटे श्रीकांत और शरद शर्मा का 10 हजार वर्गफीट का प्लॉट पड़ा हुआ है। पिछले साल एक अप्रैल 2024 में कुलरंजन ने उनसे मुलाकात के दौरान बताया था कि वह प्लायवुड का धंधा करता है। कारोबार के लिए उनके बेटों का प्लॉट 50 हजार महीना किराए पर लेना चाहते है। सौदा तय होने पर कुलरंजन ने प्लॉट में दफ्तर और गोदाम खोल लिया।किराएदार बनने के कुछ दिन बाद कुलरंजन ने विनोद शर्मा को प्लायवुड के कारोबार में पार्टनर बनाने का ऑफर दिया और कहा कि इस कारोबार में मोटी कमाई है। उसे धंधे के सारे गुर उन्हें पता है। उसने मुनाफे की गारंटी तक दे दी उनसे कहा कि आप तो सिर्फ 50 परसेंट के पार्टनर बनो बाकी काम वह संभाल लेगा। उसकी बातों में आकर पूर्व आईएएस विनोद पार्टनर बनने के लिए तैयार हो गए। 16 अप्रेल को मोनिका के साथ रिद्धी डोर इंडस्ट्री के नाम से मुनाफे की पार्टनर बनाने तैयार की। मोनिका के साथ बैंक में ज्वॉइंट एकाउंट खोल दिया उसकी चैकबुक और पास बुक जारी करवाई उसे मोनिका और कुलरंजन ही रखते थे। पार्टनर बनाने के बाद कुलरंजन और मोनिका ने प्लायवुड की खरीद और कारोबार की जरूरत बताकर कुछ किस्तों में उनसे 25 लाख रुपया ले लिया। लेकिन उन्हें न तो कभी करोबार का हिसाब किताब बताया न मुनाफे की रकम दी। इस बारे में टोका तो दंपती गच्चा देते रहे। फिर पता चला कि दंपती ने उनके नाम से कई लोगों को प्लायवुड का सामान मुहैया कराने के नाम पर पैसा ले चुके हैं। जब इनकी तलाश की तो दोनों घर और दफ्तर से गायब मिले और फोन भी बंद कर लिया। इसके बाद इसकी शिकायत क्राइम ब्रांच पुलिस की। वहीं पुलिस ने ठगी करने वाले दंपति के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।