hacklink al
waterwipes ıslak mendilasetto corsa grafik paketijojobetjojobet girişjojobetjojobet girişjojobetjojobet girişpusulabetpadişahbetpadişahbet girişcasibomjojobetjojobet girişholiganbet girişjojobetjojobet girişpusulabetjojobetjojobet girişbets10

एमपी बोर्ड परीक्षा में ग्वालियर के विज्ञान संकाय के टॉपर्स हुए सम्मनित

केन्द्रीय पुस्तकालय में हुआ “श्री पी एम गुप्ता स्मृति सम्मान समारोह” का आयोजन

ग्वालियर 19 जून 2025। महाराज बाड़ा स्थित शासकीय केन्द्रीय पुस्तकालय के सभागार में गुरुवार को श्री पी.एम. गुप्ता स्मृति सम्मान समारोह 2025 का आयोजन किया गया। ग्वालियर जिले के विज्ञान संकाय में माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा आयोजित हायर सेकेंडरी स्कूल सार्टिफिकेट परीक्षा 2025 के टॉपर्स को इस समारोह में नगद राशि एवं प्रशस्ति पत्र, मणिमाला व अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
यह समारोह प्रभारी संयुक्त संचालक लोक शिक्षण श्री हरिओम चतुर्वेदी के मुख्य आतिथ्य एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजय कटियार के विशेष आतिथ्य में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री पीएम गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट श्रीमती पवित्रा गुप्ता ने की। इस अवसर पर ट्रस्ट के सचिव श्री देवेन्द्र गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन एवं माँ सरस्वती की प्रतिमा पर व स्व. श्री पी.एम. गुप्ता के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।
अतिथियों ने ग्वालियर जिले के विज्ञान संकाय के टॉपर्स को प्रशस्ति पत्र, मणिमाला, एवं नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि श्री हरिओम चतुर्वेदी ने कहा कि छात्रों को जीवन में कभी हार नही मानना चाहिए, एक लक्ष्य लेकर चलो जब तक वो पूरा ना हो जाय तब तक मेहनत करो। विशेष अतिथि श्री अजय कटियार ने जीवन में सफलता के प्रसंग बताकर सम्मानित छात्रों को बधाई दी। उन्होने कहा श्री पी. एम. गुप्ता का योगदान शिक्षा क्षेत्र में अतुलनीय हैं। इस समारोह के माध्यम से हम उनके द्वारा किये गये कार्यों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। यह पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्र भविष्य में समाज के लिये प्रेरणा स्त्रोत बनेंगे।

इनका हुआ सम्मान..

* रितिक गुप्ता (481/500, जिले की प्रवीणता सूची में प्रथम) को रू. 5100-/की नगद राशि एवं प्रशस्ति पत्र, मणिमाला व अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
* कुमारी गौरी पाल  (480/500, जिले की प्रवीणता सूची में द्वितीय) को रू. 4100-/ की नगद राशि एवं प्रशस्ति पत्र, मणिमाला व अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
* राज कौतु  (477/500, जिले की प्रवीणता सूची में तृतीय) को रू. 3100-/ की नगद राशि एवं प्रशस्ति पत्र, मणिमाला व अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
* अक्षत श्रीवास्तव  (400/500, विद्यालय में प्रथम) को रू. 2100-/की नगद राशि एवं प्रशस्ति पत्र, मणिमाला व अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में विशेष रूप से आदर्श गुरू की धर्मपत्नी श्रीमती पवित्रा गुप्ता एवं विद्यालयों के प्राचार्य, व्याख्याता एवं अधिक संख्या में छात्र एवं छात्राएँ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पुस्तकालय प्रबंधक शासकीय केन्द्रीय पुस्तकालय श्री विवेक कुमार सोनी ने किया। आयोजन संयोजक डॉ. जी.डी. अग्रवाल इन्दौर ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में ग्रंथपाल सुश्री पूजा साहू, अनीता औड़िया, गीता अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, अनिल प्रताप सिंह, आकाश पाल, शिवम शर्मा, लक्ष्मी यादव, कमल चामड़िया आदि उपस्थित रहे।