पार्षद नकार कादरी के मामले में दिया बयान, कादरी पर लव जिहाद के लिए फंडिंग के है आरोप
इंदौर 22 जून 2025। लव जिहाद के आरोप मेंं फ़रार दस हजार के इनामी बदमाश कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी उर्फ डकैत को लेकर महू की फायर ब्रांड विधायक उषा ठाकुर का बड़ा बयान सामने आया है, ठाकुर ने कहा कि लव जिहाद को बढ़ावा देने वाले अपराधियों के प्रजनन अंग ही काट देना चाहिए।
इंदौर के बाणगंगा थाने में एक सप्ताह पहले दर्ज हुए लव जिहाद के मामले में फंडिंग करने के आरोपी और 18 अपराधों में शामिल रहे, पार्षद अनवर कादरी उर्फ डकैत को लेकर महू की विधायक उषा ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है। ठाकुर के मुताबिक इंदौर भोपाल सहित पूरे प्रदेश और देश के जिन भी अंचलों में लव जिहाद बढ़ रहा है। इसके लिए कठोरतम कानून लव जिहाद के खिलाफ मध्यप्रदेश की सरकार ने बनाया है और एक भी अपराधी बच नहीं पायेगा। सभी अपराधी कठोरतम दंड पाएंगे। मैं तो पहले ही आग्रह कर चुकी हूं कि ऐसे नरपिशाच जो बेटियों के जीवन को बर्बाद कर रहे हैं इनको तो बिना मुकदमा चलाए फंसी दे दी जाए और उनके प्रजनन अंग काटे जाएं। जो शरीयत की दुहाई देकर इस प्रकार का घृणित व्यवहार कर रहे हैं उसे कानून के मुताबिक कठोरतम दंड दिया जाना चाहिए। पार्षद अनवर डकैत और उनकी पूरी गैंग का जो कारनामा सामने आ रहा है उन सबके खिलाफ कठोरतम कार्यवाही होगी कोई भी अपराधी बख्शा नहीं जाएगा।