महिला नेतृत्व से सशक्त हुआ डिजिटल इंडिया

भारत टैप दे रहा है 25+ युवाओं को रोज़गार, बदल रहा है व्यवसायों का चेहरा

तीन दोस्तों के साथ शुरू की गई एक छोटी-सी सोच आज सच्चाई बनकर उभरी है “भारत टैप स्टार्टअप” के रूप में

ग्वालियर 27 जून 2025। “एक महिला की सोच, दो साथियों का विश्वास – और बना एक ऐसा स्टार्टअप जो देशभर के व्यवसायों को टेक्नोलॉजी से जोड़ रहा है।” ग्वालियर स्मार्ट सिटी के इन्क्यूबेशन सेंटर के सहयोग से आज स्टार्टअप भारत टैप न केवल 25 से अधिक युवाओं को प्रत्यक्ष रूप से नौकरी दे रहा है बल्कि एनएफसी स्मार्ट कार्ड तथा गूगल रिव्यू सॉल्यूशन जैसे आधुनिक तकनीकी समाधानों के माध्यम से छोटे और मध्यम व्यापारियों को डिजिटल दुनिया में मजबूत पहचान दिलाने में भी मदद कर रहा है। ग्वालियर से शुरू हुआ यह स्टार्टअप अब मध्यप्रदेश के विभिन्न शहरों में फैल रहा है और जल्द ही देशभर में अपनी सेवाएं पहुंचाने की योजना बना रहा है। भारत टैप उन सभी युवाओं और खासकर महिलाओं के लिए प्रेरणा है, जो अपने सपनों को टेक्नोलॉजी और उद्यमिता से जोड़कर साकार करना चाहती हैं।
गौरतलब है कि केन्द्र सरकार की स्टार्टअप इंडिया योजना के शुरु होने के बाद से युवा अपने आइडियाज से स्टार्टअप की शुरुआत कर न केवल स्वयं को आत्मनिर्भर बना रहे है बल्कि अपने स्टार्टअप से अन्य लोगो को भी आत्मनिर्भर बनने की राह दिखा रहे है। इसी उद्देश्य को और मजबूत करने व महिलाओ को इस क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए ग्वालियर स्मार्ट सिटी इनक्यूबेशन सेंटर द्वारा यशस्विनी वुमन एंटरप्रेन्योरशिप सेल की भी शुरुआत की है, जो महिलाओं को अपना व्यवसाय शुरू करने और बढ़ाने के लिए एक सशक्त मंच प्रदान करता है। भारत टैप जैसी कहानियां यशस्विनी मुहिम की प्रेरक मिसाल बन रही हैं, जो यह दिखाती हैं कि सही सहयोग और दिशा से महिलाएं न केवल अपने सपनों को साकार कर सकती हैं, बल्कि दूसरों को भी रोजगार और प्रेरणा दे सकती हैं।

नदिनी शर्मा – महिला सशक्तिकरण की नई पहचान
भारत टैप की सह-संस्थापक नदिनी शर्मा इस बात की मिसाल हैं कि जब महिलाएं टेक्नोलॉजी और उद्यमिता के क्षेत्र में कदम रखती हैं, तो बदलाव निश्चित होता है। उन्होंने न केवल तकनीकी समाधान गढ़े, बल्कि एक ऐसा प्लेटफॉर्म खड़ा किया जो छोटे व्यापारियों को डिजिटल युग में आत्मनिर्भर बनाता है। नंदनी का कहना है कि “हमारा उद्देश्य सिर्फ टेक्नोलॉजी बेचना नहीं, बल्कि लोगों को सक्षम बनाना है,” नदिनी कहती हैं। भारत टैप के माध्यम से हम यह दिखाना चाहते हैं कि महिला नेतृत्व न केवल सशक्त होता है, बल्कि दूसरों को भी सशक्त करने की ताकत रखता है।”