डीजीपी मकवाना ने इंदौर में ली समीक्षा बैठक

भोपाल 29 जून 2025। आज पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना ने पुलिस आयुक्त इंदौर संतोष कुमार सिंह के अधीनस्थ समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों, पुलिस महानिरीक्षक इंदौर(ग्रामीण) जोन एवं उनके DIGs, SPs, कुछ SDOPs की समीक्षा बैठक ली गई।

अपराध, कानून व्यवस्था एवं अन्य चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा हुई। अपने अनुभवों के आधार पर पुलिस व्यवस्था में और कैसे सुधार किया जा सकता है, इस पर उन्हें काफी सुझाव भी दिए गए।

बता दें कि इंदौर पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह की कार्यप्रणाली (पुलिसिंग) आईपीएस के तौर पर पहली पोस्टिंग से ही अत्यंत लाजवाब और प्रशंसनीय रही है, क्राइम कंट्रोल के मामले में तो उनका कोई तोड़ ही नहीं है जिसकी दुहाई ग्वालियर, भोपाल और इंदौर के लोग सरेआम देते हैं। इनसे भी कहीं अधिक शानदार पुलिसिंग के लिए पहचाने जाने वाले स्वच्छ और ईमनदार छवि के प्रदेश पुलिस कप्तान कैलाश मकवाना के समक्ष वाकई बड़ी चुनौती है। ग्वालियर- चंबल सहित कई क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बहुत ही जर्जर हालत में है। थाना लेवल पर पीड़ितों की सुनवाई नहीं होने की वजह से गुंडे और बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।

Dgp