ग्वालियर/ शिवपुरी 2 जुलाई 2025। जहां एक ओर मध्य प्रदेश में परिवहन चेक पॉइंट्स पर वसूली की शिकायतें आ रहीं हैं तो वहीं दूसरी ओर आरटीओ की आड़ में कुछ अन्य खुरापाती लोग भी मजे मार रहे हैं। मामला है शवपुरी- झांसी बॉर्डर स्थित सिकंदरा बेरियल का।
हाल ही में इस बेरियल से हुए वायरल वीडियो में स्वयं को समाजसेवी बताने वाला एक युवक अवैध वसूली का जोरों से आरोप लगा रहा था मगर युग क्रांति के मौका मुआयना के उपरांत अलग तरह की सच्चाई सामने आई।
परिवहन कर्मी, स्थानीय पुलिस एवं आमजनों से चर्चा के आधार पर पता चला कि वीडियो शूट करने वाला यह तथाकथित समाजसेवी ऋतुराज यादव सिकंदरा के पास किसी गांव का रहवासी है, जो अपने को दतिया जिला न्यायालय में पीएलबी होना बताता है। परिवहन कर्मियों का कहना हैं कि इस व्यक्ति को एमपीईबी एवं एक-दो अन्य विभागों में वीडियो बनाकर विभाग को ब्लैकमेल करने में सफलता मिल गई है इसी उम्मीद से वह यहां भी पहुंच गया। चेक पॉइंट पर वह बकरियों की गाड़ी छुड़ाने के उद्देश्य से आया और जब उसे इसमें सफलता नहीं मिली तो उसने वीडियो बनाकर विभाग को बदनाम करने की कोशिश की।
सूत्रों की माने तो इस बेरियल पर स्थानीय स्तर पर मोटर बाइक गिरोह भी सक्रिय है जो बेरियल से गुजरने वाली गाड़ियों को थोड़ा आगे रोक कर आरटीओ का भय दिखाकर पैसे ऐंठते रहते हैं। जिसकी शिकायत पुलिस को किया जाना बताया गया।