शहर की सड़कों के भ्रमण का प्रभारी मंत्री सिलावट ने किया औपचारिक ड्रामा !

प्रशासन द्वारा प्रायोजित सड़कों का ही किया निरीक्षण.. 

ग्वालियर 5 जुलाई 2025। ग्वालियर की सड़कों की बदहाली से राष्ट्रीय स्तर पर मची खलबली के चलते ग्वालियर के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट दिखावे के लिए कल ग्वालियर आए जरूर मगर अधिकारियों के द्वारा तैयार रोड मैप पर ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न तोमर के साथ पैदल एवं मोटरसाइकिल पर भ्रमण करके अधिकारियों को हिदायत देकर चले गए।

अपने इस निरीक्षण दौरे में राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों बनी महल रोड के निर्माण के लिए भले ही नगर निगम के दो अधिकारियों को निलंबित किया और अधिकारियों को हिदायतें दी। मगर फिर भी मंत्री सिलावट ने प्रशासन द्वारा प्रायोजित शहर के पोस एरिया की चुनिंदा उन्हीं सड़कों का निरीक्षण किया जो अपेक्षाकृत बेहतर है। जिसमें न्यू पड़ाव पुल से सिंधिया स्कूल, मोतीमहल, जयेन्द्रगंज, ऊँटपुल, नई सड़क, बाड़ा, सराफा, गश्त का ताजिया व राम मंदिर सड़क मार्ग आदि शामिल है।

जबकि शहर के अधिकांश मार्गों की हालत बद् से इतनी बत्तरशहर की जर्जर सड़क हो गई है हो चुकी है कि नगर निगम को नरक निगम कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी, फिर भी मंत्री द्वै ने इन सड़कों का निरीक्षण करना उचित नहीं समझा। जिनेमें मुख्य रूप से दीनदयाल नगर -शताब्दीपुरम की रोड़े, पानी टंकी पिंटू पार्क तिराहा से ब्रिज रोड,आमखो से कम्पू रोड,फूल बाग से गुरूद्वारा रोड,सिकंदर कम्पू से हेम सिंह की परेड रोड,काजल टाकीज से मानसिकआरोग्यशाला रोड,झाँसी रोड तिराहा से संखिया विलास रोड, पटेल नगर से गोविंदपुरी रोड, ट्रांसपोर्ट नगर के सभी मुख्य मार्ग,गोल पहाड़िया से बिजली घर होते हुये तारागंज रोड सहित अन्य कई सड़के शामिल है।