ग्वालियर 10 जुलई 2025। लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार संदीपनी शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डीडी नगर ग्वालियर में दिनांक 9 एवं 10 जुलाई 2025 को गुरु पूर्णिमा उत्सव का आयोजन किया गया l
प्रथम दिवस 9 जुलाई को प्रार्थना सभा गुरु शिष्य परंपरा पर पर चर्चा निबंध प्रतियोगिता तथा सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया l द्वितीय दिवस 10 जुलाई को दीप प्रज्वलन मां सरस्वती की वंदना गुरुओं का सम्मान तथा विद्यार्थियों द्वारा अपने शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापन गतिविधियां आयोजित की गई l
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों गुरु की महिमा पर प्रकाश डाला गया तथा विद्यार्थियों द्वारा अपने गुरुओं के प्रति आभार व्यक्त किया गया कार्यक्रम में श्री आर के दुबे पूर्व प्रधानाचार्य एवं भारतीय शिक्षा मंडल के पदाधिकारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे कार्य कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्राचार्य श्री रणजीत सिंह चौहान द्वारा की गई इस अवसर पर प्रधानाध्यापक माध्यमिक विद्यालय श्री देशराज सिंह तथा विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के उप प्राचार्य श्री अहिरन सिंह कुशवाह द्वारा मुख्य अतिथि तथा कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु समस्त विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया गया कार्यक्रम का संचालन श्रीमती नीलम चौहान द्वारा किया गया l
सांदीपनि शासकीय मॉडल स्कूल डीडी नगर मुरार ग्वालियर में गुरु पूर्णिमा उत्सव संपन्न
