ग्वालियर 14 जुलाई 2025। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष विष्णु प्रताप सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में आज महाराणा प्रताप भवन, शताब्दीपुरम पर क्षत्रिय महासभा की बैठक का आयोजन किया गया बैठक में करणी सेना के प्रदेश पदाधिकारियों एवं क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों तथा हरदा के छात्रावास के निर्दोष छात्रों के साथ मारपीट एवं अभद्रता एवं दुर्व्यवहार की घोर निंदा की गयी । इस निंदनीय घटना के विरोध में में कल दिनांक 15.7.2025 को ज़िलाधीश ग्वालियर के माध्यम से मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया है उक्त घटना के कारण ग्वालियर और चम्बल संभाग के क्षत्रियों में रोष व्याप्त है।
बैठक में मुख्य रूप से क्षत्रिय महासभा के वरिष्ठ पदाधिकारी सर्वश्री इजी राजेन्द्र सिंह भदौरिया, सुरेन्द्र सिंह तोमर, बृजपाल सिंह तोमर, के पी सिंह भदौरिया, इंजी रमेश सिंह भदौरिया, अंतर सिंह तोमर, रघुराज सिंह तोमर, ललित सिंह तोमर डां जितेंद्र सिंह कुशवाह, अविलाख सिंह भदौरिया, राघवेंद्र सिंह राजावत, संजय सिंह भदौरिया, जितेंद्र सिंह भदौरिया, रणवीर सिंह चौहान, जितेंद्र सिंह तोमर सहित अनेक क्षत्रिय बंधु उपस्थित रहे ।
हरदा छात्रावास की घटना के विरोध में कल क्षत्रिय महासभा कलेक्टर को देगी ज्ञापन
