खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम ने रेड कर दवोचा..
मुरैना। दुग्ध उत्पादन में नंबर बन का तमगा हासिल करने वाला मुरैना जिला अब सिंथेटिक दूध बनाने में भी अब्बल होता जा रहा है। अभी तक नकली दूध बनाने का सामान दूध डेयरियों पर ही मिलता था, लेकिन अब यह डेयरियों से निकलकर परचून तथा इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानों पर भी मिलने लगा है। यह बात खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की कार्यवाह के दौरान आज सामने आई है। आज फ़ूड विभाग की टीम ने अम्बाह कस्वे में एक इलेक्ट्रॉनिवस की दुकान पर रेड कर बड़ी मात्रा में सिंथेटिक दूध बनाने का सामान जप्त किया है। टीम ने बरामद सामान के नमूने लिए है।
जानकारी के अनुसार खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी अवनीश गुप्ता को पिछले कुछ दिनों से सूचनाएं मिल रही थी कि, अम्बाह कस्वे में एक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान पर सिंथेटिक दूध बनाने का सामान बेचा जा रहा है। इसी सूचना पर खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी ने आज अपनी टीम के साथ अम्बाह कस्वे में स्थित जग्गा चौराहे पर रेड की। खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम दुकान पर पहुंची तो, दुकानदार इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान बेच रहा था। एक बार तो वे चकरा गए, लेकिन जानकारी पुख्ता होने की बजह से, वे दुकान के अंदर घुस गए। उन्होंने दुकान की तलाशी ली तो पिछले हिस्से में टीन तथा प्लास्टिक की कैन रखी हुई नजर आई। अधिकारियों ने चारो कैन खोलकर देखी तो, उनमे 150 किलो ग्राम रंजी भरी हुई थी। इसके अलावा आरएम कैमिकल टीनो में भरा हुआ मिला। मिलावट खोर रंजी तथा आरएम कैमिकल से सिंथेटिक दूध वनाने का काला कारोबार करते है। खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी अवनीश गुप्ता ने बताया कि, यह दुकान ब्रजेश राठौर नामक युवक की है। उसके पास पहले भी सिंथेटिक दूध बनाने का माल पकड़ा गया था।